-->

पब्लिक सेक्टर फेडरेशन की मीटिंग में एनटीपीसी दादरी बीएमएस के वरिष्ठ नेता ने कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा ‌।PSENC पब्लिक सेक्टर एम्प्लॉई नेशनल कन्फेडरेशन की 7 वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 16 एवं 17 नवंबर 2024 को BHEL रामचन्द्र पुरम हैदराबाद में हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता PSENC के अध्यक्ष श्री पवन कुमार जी ने की तथा मीटिंग का संचालन PSENC के महामंत्री श्री आर बैंगल राव जी ने की। PSENC के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक में भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एवं पब्लिक सेक्टर के इंचार्ज श्री एस मल्लेशम जी  मुख्य अतिथि के रूप में दोनों दिन उपस्थित रहे। पब्लिक सेक्टर की विभिन्न समस्याओं जैसे सार्वजनिक उद्योगों में स्थाई कर्मचारियों की भर्ती शुरू करना, सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर उद्योगों को किये जा रहे विनिवेश को बंद करना, सभी पी०एस०यू० में कामगारों के लिए पीआरपी स्कीम लागू करना, 01 जनवरी 2027 से होने वाले वेतन समझौता सुरु कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजना,एवं आगामी PSENC अधिवेशन की तैयारी करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर चर्चा कर रणनीति तय किया गया।

 हैदराबाद में हुए इस मीटिंग में पहुँचे एनटीपीसी मजदूर संघ (बीएमएस) दादरी के वरिष्ठ नेता एवं पब्लिक सेक्टर राष्ट्रीय फेडरेशन (PSENC) के उपाध्यक्ष श्री अमर कान्त सिंह ने केंद्रीय प्रतिनिधि पब्लिक सेक्टर के प्रभारी एवं एनटीपीसी के सेंटर लीडर श्री एस मलेशम जी के समक्ष एनटीपीसी कर्मचारियों की निम्नलिखित समस्याओं को बताया जो कि निम्नलिखित है।(1 ने WSG में रुके हुए कर्मचारियों के लिए नया पदोन्नति चैनल खोलकर उन्हें SLPS-1,SLPS-2,SLPS-3 बनाया जाय।2 लैपटॉप सभी वर्कमैन को प्रत्येक तीन वर्ष में दिया जाय 3 W-10 के कर्मचारियों को E-2 बनाया जाय।4 PRMS कटौती राशि एक समान कंपनी में जमा होने के कारण ओ०पी०डी० का क्लेम अधिकारियों के बराबर किया जाय।5 W-0 से W-6 के कर्मचारियों को भी कार लोन एवं कार प्रतिपूर्ति दिया जाय।6 एनटीपीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी के समान सेवानिवृत्त कामगार कर्मचारियों को भी कंपनी में एसोसिएट पद पर भर्ती किया जाय।7 एनटीपीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर सभी कर्मचारियों को 50 ग्राम गोल्ड कॉइन्स दिया जाय। मलेशम ने उक्त मीटिंग में आश्वासन दिया है कि आगामी 28 नवंबर को  NTPC की कोर कमेटी की बैठक के बाद एनबीसी मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें कर्मचारियों की इन सभी सभी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ