-->

नोएडा प्राधिकरण पर जड़ा किसानों ने ताला अशोक चौहान ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा प्राधिकरण पर 10 अक्टूबर 2024 से भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में 81 गांव के किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 39 व दिन था आज के धरने की अध्यक्षता चाचा मसी यादव ने की और मंच का संचालन विमल त्यागी ने किया।भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और नोएडा महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र वशिष्ठ एवं उनके कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन मंच को धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन पत्र दिया भारतीय किसान यूनियन भारतीय किसान संगठन का आभार व्यक्त करता है।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि भारतीय  किसान यूनियन मंच ने पहले ही आह्वान कर दिया था कि 18 नवंबर तक किसानों के कार्य नहीं किए गए तो नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी की जाएगी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों के कार्य नहीं किया जिससे किसानों में भारी रोज था लगभग दोपहर 2 बजे भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में सभी किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय की तरफ कुच किया और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक कार्यालय पर ताला जड़ दिया ताला लगाते वक्त पुलिस और किसानों के बीच में काफी नोक झोंक भी हुई पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद किसानों ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम किसानों से वार्ता करने के लिए किसानों के बीच आए लेकिन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण में मौजूद नहीं थे यह सुनकर किसानों का रोष और बढ़ गया कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेशन प्राधिकरण में नहीं है किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भारी नारेबाजी की इसके बाद पुलिस ने किसानों को समझाया और शांत किया।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि कल 19 नवंबर 2024 को 2:00 भारतीय किसान यूनियन मंच की मीटिंग नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम एवं नोएडा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ होगी 2 बजे मीटिंग नहीं हुई तो सभी धरनारत किसान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम के घर का घेराव करेंगे अब किसान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के झूठे वादे और बहकावे में आने वाला नहीं है नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के समस्त किसने की समस्याओं का समाधान होने के बाद ही घर वापस लौटेंगे लड़ेंगे जीतेंगे अपना हक लेकर रहेंगे
  इस अवसर पर 
 बुलंदशहर  जिला अध्यक्ष अमित प्रधान जोखाबाद, निरंजन प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान ,चमन प्रधान ,रामे प्रधान डीपी चौहान प्रमोद त्यागी तेज सिंह चौहान सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष मानविंदर भाटी, वीर सिंह टाइगर, सुभाष चौहान, गजेंद्र बैसोया, रोहतास चौहान,अनुज कसाना, योगेश भाटी, प्रिंस भाटी, विमल त्यागी, आशीष चौहान ,राहुल पवार  उमंग शर्मा, अमित बैसोया रिंकू यादव, सोनू लोहिया, अभिषेक चौहान,राजू चौहान, सत्येंद्र गुर्जर, राजपाल सिंह चौहान ऐके  बसोया , अनिल चौहान राकेश चौहान दानिश सैफी पिंटू राजपूत सूरज लोकेश चौहान अनिल बसोया लोकेश चौहान लाल सिंह चौहान राकेश चौहान सरजीत भाटी,उत्तर  प्रदेश महिला अध्यक्ष बबली शर्मा उषा चौहान,सपना चौहान सैकड़ो  किसान धरने में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ