-->

भारतीय मजदूर संघ द्वारा रेलवे मंत्रालय एवं केन्द्र सरकार के विरुद्ध बिगूल फूंका।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 ग्रेटर नोएडा।ई०एम०यू० कार शेड चिपियाना गौतम बुद्ध नगर में उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन URKU सम्बद्ध बीएमएस भारतीय मजदूर संघ द्वारा रेलवे मे होने वाले मान्यता के चुनाव में कर्मचारियों की माँगो के लिए रेलवे मंत्रालय एवं केन्द्र सरकार के विरुद्ध बिगूल फूंका।उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन URKU के कार्यकर्ताओं ने ई०एम०यू० शेड चिपियाना में ऐतिहासिक चुनाव प्रचार आयोजित किया।यूनियन पदाधिकारियो ने रेलवे के कर्मचारियों से अपील किया कि दिनांक 4 दिसम्बर से होने वाली मान्यता के चुनाव में अपने अधिकारों की रक्षा एवं भविष्य को सुरक्षित करने के लिए चक्र मुट्ठी वाली चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर विजय बनाये। इस मान्यता के चुनाव में भारतीय मजदूर संघ की यूनियन को राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे की एस०सी०एस०टी यूनियन,ओ०बी०सी०यूनियनएवं दिव्यांग एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। यूनियन की माँग निम्नलिखित है।
बीएमएस यूनियन एनपीएस/यूपीएस का विरोध कर रही है।मान्यता में आने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन ओ०पी०एस०ओल्ड पेन्शन स्कीम बहाल किया जायेगा।
वर्षो से मान्यता प्राप्त बामपंथी यूनियनों की विफलता के कारण रेलवे कर्मचारियों को 7000 रुपये बेसिक के हिसाब से बोनस मिल रहा है।बीएमएस कर्मचारियों को 18000 रुपये के बेसिक के हिसाब से बोनस दिलवायेगी।  कर्मचारियों के पैसे का दुरुपयोग और सोसायटी में होने वाले भ्रष्टाचार के लिए  जवाबदेह लोगों पर कार्यवाही किया जाये।इस ऐतिहासिक चुनाव प्रचार में जोनल चुनाव प्रभारी राज सिंह के साथ बीएमएस के पब्लिक सेक्टर नेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं गाजियाबाद विभाग के विभाग प्रमुख अमर कान्त सिंह,सह विभाग प्रमुख गाजियाबाद बिजेन्दर कुमार,सहायक महासचिव राम मोहन शुक्ला,मंडल मंत्री कुलदीप चपराना,रेलवे एससी/ एसटी यूनियन के अध्यक्ष, दिव्यांग एसोसिएशन के महामंत्री,दिल्ली मंडल मंत्री राजेश स्वामी,URKU के जोनल पदाधिकारी राम मोहन शुक्ला,वरुण मीना,संजीव त्यागी,सिंटू सिंह,जितेन्द्रसिसोदिया,मोहम्मद ताहिर खान,राजेश कुमार,रविंद्र कुमार,सचिन कुमार,दुष्यन्त राघव आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ