ग्रेटर नोएडा।इनोवेटिव कॉलेजे ऑफ फार्मेसी में मेडिकल कोडिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मनिषा राव, सीईओ एवं संस्थापक कोडईवो एकेडमी थी। इस अवसर पर चैयरमैन डाॅ. के. आर. शर्मा एवं अकादमिक निदेषिका डा. तितिक्षा शर्मा, प्राचार्य डाॅ. अमरजीत सिंह, रजिस्ट्रार अंजिनी झा एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह गेस्ट लेक्चर अंतिम वर्ष के छात्रों को मेडिकल कोडिंग के क्षेत्र में जानकारी देने के लिए किया गया।इसके उपरान्त मुख्य अतिथि मनिषा राव ने सभी छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में तेजी से फलते कोडिंग के अवसरों से परिचित कराया और अपना कैरियर बनाने के एक फायदेमंद कदम से अवगत कराया। जब कोई मरीज डाक्टर के पास जाता है वह बिमारी की जांच करने के उपरान्त जो रिपोर्ट बनाता है वो भी एक प्रकार की कोडिंग ही होती है। यानि एक अस्पताल में जितनी आवश्यकता एक डाक्टर की होती है उनती ही एक मेडिकल कोडर की भी।मेडिकल कोडिंग कोर्स करने के बाद व्यक्ति किसी भी मरीज के इलाज, स्वास्थ्य स्थिति और बिल से जुडे डाटा की एक रिपोर्ट तैयार करता है। जो रोगी के साथ-साथ बीमा कम्पनी को भी आसाी से समझ में आ सके।उन्होने बताया कि मेडिकल कोडर की जिम्मेदारी होती है कि वो प्राप्त डाटा को सटीकता के साथ कोडिंग रिपोर्ट तैयार करे।प्रोग्राम के आखारी शेशन में उन्होने छात्रों के समस्त प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उन्हे मेंडिकर कोडिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।अंत में प्राचार्य डाॅ. अमरजीत सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए फार्मेसी में देश विदेश में मेडिकल कोडिंग और फार्माकोविजलेंस करके साफ्टवेयर कम्पनी में भी अपना भविष्य बनाने की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला।
0 टिप्पणियाँ