हापुड़।सजाते ही रहेंगे दीप जब तक भोर न हो जाये भाव के साथ ब्रह्म देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ में उपस्थित प्रधानाचार्य महोदया शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी बहनों के बीच समग्र स्वास्थ्य के साथ टाइम मैनेजमेंट, सकारात्मक विचारों से जीवन निर्माण, प्राणायाम के माध्यम से आंतरिक शक्तियों का जागरण, चुनौतियों के अंदर से ही क्षमता को पहचाने युवा बहनें एवं रिश्तो की अहमियत पर विशेष उद्बोधन रहा अगर कोई अच्छा इंसान हमारी जिंदगी में निस्वार्थ भाव से जुड़ा हुआ है तो हमें उसकी कद्र करनी चाहिए क्योंकि एक अच्छे इंसान का जिंदगी में जुड़ना हमारे जीवन को एक नई दिशा दे सकता है, चूंकि पैसा तो किसी भी तरीके से कमाया जा सकता है मगर इंसान नहीं, आज की भौतिकवादी दुनिया में ऐसे इंसान का मिलना बहुत ही मुश्किल है जो अपनी कीमत से हमें भी मूल्यवान बना सकता है, लेकिन हमारी एक गलती से वह इंसान टूट सकता है और हमारी जिंदगी से निकल सकता है, और टूटने के बाद किसी की भी कीमत नहीं होती चाहे वह इंसान हो या हीरा, बेशक हम अपनी जिंदगी में कितने भी काबिल जौहरी क्यों न हों, टूटे हुए हीरे को जोड नहीं सकते। ईश्वर की कृपा से आप हर इंसान से जुड़कर रहें ऐसी प्रार्थना है।
0 टिप्पणियाँ