ग्रेटर नोएडा।एनटीपीसी के तीन इंजीनियरों उज्जवल प्रताप सिंह,हर्षित अग्रवाल एवं आशीष गैरोला ने माउंट एवरेस्ट की दुर्गम चट्टानों पर 5634 मीटर माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतह किया। तथा माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत का तिरंगा एवं एनटीपीसी का झंडा लहराकर अपनी संस्था एनटीपीसी को गौरवान्वित किया। 9 दिनों की कठिन परिश्रम के बाद 5634 मीटर हिमालय की चुनौतीपूर्ण विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस और धैर्य का परिचय देते हुए यह कामयाबी हासिल किया।अपनी दृढ़ता एवं अपने आत्मविश्वास के बल पर ही उज्जवल प्रताप सिंह एवं उनकी टीम के सदस्यों ने हिमालय की चोटी पर दुर्गम रास्ते पर कठिन चढ़ाई किया।एनटीपीसी दादरी के कर्मचारी,समाजसेवी एवं भारतीय मजदूर संघ यूनियन के वरिष्ठ नेता विभाग प्रमुख अमर कान्त सिंह ने बताया कि उनका पुत्र उज्जवल प्रताप सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उज्जवल प्रताप सिंह एनटीपीसी के अपने कार्यपालक बैच में टॉप कर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह जी से गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं।बिजली उत्पादन में दक्षता के अलवा उज्जवल प्रताप स्पोर्ट्स कॉन्सिल के महासचिव एवं एक्सक्यूटिव एसोसिएशन एक्टिविटी में शामिल रहते है।पर्वतारोही टीम ने एनटीपीसी दादरी के साथ-साथ पूरे एनटीपीसी का नाम रोशन किया है।पूरे दिन टाऊनशिप में अमर कान्त सिंह के आवास पर बधाई देने का तांता लगा रहा।
0 टिप्पणियाँ