-->

नोएडा प्राधिकरण में भारतीय किसान यूनियन मंच की हुई मीटिंग हुई।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।क्रमवार सभी मुद्दे पर वार्ता हुई और 5 दिन से लेकर 45 दिन तक के एक विस्तृत कार्यव्रत पर चर्चा हुई। जैसा की सबको पता है कि नोएडा प्राधिकरण समझौता और मीटिंग करके उसमें किए गए वादों को भूल जाता है इसलिए इस बार समयबद्ध कार्यक्रम पर चर्चा हुई। इसी के क्रम में जिन किसानों के माननीय न्यायालय  10%  प्लॉट के आदेश आ गए हैं उन्हें उसके समतुल्य धनराशि यह दी जाने के संबंध में दिनांक 23 नवंबर का दिन नियत किया गया उसके पश्चात 15 दिन के अंदर दो गांव की आबादी का खसरावर सर्वे करके समाधान की बात हुई। सेक्टर 146 में 45 दिन के अंदर सूचीबद्ध व प्लानिंग डिपार्टमेंट के सभी प्लाटों को लगाने पर सहमति बनी। किसान कोटे प्लॉट पर भी दो अधिकारियों की कमेटी निर्णय के लिए नियुक्त हुई।भारतीय किसान यूनियन मंच इस वार्ता को बिल्कुल नजदीक से देखकर निर्णय लेगा और अगर दिनांक 23 नवंबर को प्रथम बिंदु पर निर्णय नहीं लिया जाता तुरंत उसी  दिन दोपहर के बाद कोई बड़ा कार्य नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ करेंगे जिसमें अधिकारियों के घर के घेराव से लेकर बॉर्डर जाम करने पर विचार किया जाएगा।अबकी बार नोएडा प्राधिकरण की शिथिलता नहीं चलेगी और किए हुए वादे या वार्ता पर उन्हें खराब करना पड़ेगा। आज 41 वें दिन भी धरना यथावत जारी रहा तथा नोएडा के सभी गांव से किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ