-->

सीटू के बैनर तले लिस्टर मोएस्सनर के श्रमिकों ने विकास आयुक्त कार्यालय एनएसईजैड पर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।श्रम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले लिस्टर मोएस्सनर के श्रमिकों ने विकास आयुक्त कार्यालय एनएसईजैड पर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा नोएडा, मैसर्स लिस्टर मोएस्सनर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 124 व 147 एनएसईजेड नोएडा गौतम बुध नगर में कार्यरत श्रमिकों की लंबित चल रही श्रम समस्याओं/ मांगो एवं संस्थान में श्रम कानूनों को लागू करवाने की मांग को लेकर इंजीनियरिंग उद्योग कामगार यूनियन "सीटू" के बैनर तले श्रमिकों ने विकास आयुक्त नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र गौतम बुध नगर के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व प्रमुख सचिव श्रम, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर को संबोधित ज्ञापन विकास आयुक्त को दिया। दिए गए ज्ञापन में संस्थान में कार्यरत समस्त श्रमिकों को वेतन का भुगतान समय से करवाने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बोनस का भुगतान करवाया जाए और श्रमिकों के योजित वादों में जल्द से जल्द सुनवाई कर निर्णय दिलवाया जाए और संस्थान पर लागू इंजीनियरिंग उद्योग का वेतनमान लागू करवा कर श्रमिकों की नियुक्ति की तिथि से लागू होने की तिथि तक की एरिया की धनराशि दिलवाई जाए, संस्थान में कार्यरत समस्त श्रमिकों को हाजिरी कार्ड, वेतन पर्ची, परिचय पत्र, लीव बुक, दिलवाने के साथ ही वेतन, बोनस, अर्जित अवकाशों व अतिरिक्त समय की धनराशि का कानूनन बैंक खाता के माध्यम से भुगतान करवाया जाए। साथ ही 6 मार्च 2024 को दिए गए मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौता करवाया जाए आदि मांगे की गई। धरनारत श्रमिकों को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा, जिला महासचिव रामसागर, जिला सचिव रामस्वारथ ने संबोधित किया। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि यदि श्रमिकों की समस्याओं को समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में विकास आयुक्त कार्यालय एन. एस. ई. जैड. पर बड़ा प्रदर्शन फिर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ