ग्रेटर नोएडा।मोनाड विश्वविद्यालय में मोनाड आईआईसी सेल व स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन एंड कैरियर ऑपरच्यूनिटीज सेशन ऑन सप्लाई चेन मैनेजमेंट आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर उद्योग प्रमाणन और कैरियर के अवसर नामक थीम पर एकदिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति प्रशासनिक डॉ० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति एडमिशन रोहित शर्मा एवं मुख्य वक्ता कंसल्टेंट सीआईआई-आईएल डॉ० स्मृति अस्थाना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ० स्मृति अस्थाना ने कहा कि आज के समय में वालमार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी कंपनियां अगर कामयाब हैं, तो इसमें सप्लाई चेन मैनेजमेंट की काफी अहम भूमिका है। इलेक्ट्रानिक्स इंडस्ट्री में तो सप्लाई चेन किसी नर्वस सिस्टम की तरह काम करता है। इन दिनों ई-कामर्स के क्षेत्र में जो बूम आया हुआ है, उसमें भी सप्लाई चेन मैनेजर्स की अच्छी डिमांड है। इसलिए जो युवा खुद को बड़े बजट, जटिल ट्रांजैक्शन और मल्टीपल सप्लायर्स के साथ निगोशिएट करने में सक्षम समझते हैं, तो वह इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं। इसलिये इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में करियर बनाने पर पेशेवरों को रिस्क, सेफ्टी एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट से संबंधित एजुकेशनल नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल टेक्निक्स भी सीखना जरूरी है। वि०वि० के उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार द्वारा मुख्य वक्ता को पौधा एवं वि०वि० का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज की संकायाध्यक्ष डॉ० शिल्पी सिंह ने कहा कि आज व्यवसाय करने का तरीका बदल चुका है तथा सप्लाई चेन मैनेजर्स को डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, स्ट्रेटेजी, इंफार्मेशन, इनवेंट्री मैनेजमेंट से लेकर कैश फ्लो तक का काम देखना होता है। सप्लाई चेन मैनेजमेंट के अंतर्गत रिटेलर्स, मैन्युफैक्चरर्स, ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स, सभी से बात करनी होती है तथा उनसे मदद लेनी होती है। इस फील्ड में मुख्य रूप से तीन तरह के सेक्टर्स आते हैं, लाजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्टेशन, प्रोक्योरमेंट एंड वेंडर मैनेजमेंट और इनवेंट्री मैनेजमेंट। इसलिये हमारा यही प्रयास है कि आज छात्रों को इन क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये जिससे छात्र अध्ययन के उपरान्त प्रतिस्पर्धा में के अनुरूप कार्यों को क्रियान्वित कर अधिक सफलता प्राप्त करें। इस कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन एमबीए अन्तिम वर्ष की छात्रा दीपशिखा जायसवाल व मुस्कान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० सारिका अग्रवाल ने किया। इस सेमिनार में प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अरूण जादोन, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिपांशु अग्रवाल, डॉ० रियाज मोहम्मद, डॉ० सारिका अग्रवाल, नितीश एवं ममता रानी आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।इस कार्यक्रम में डायरेक्टर रिसर्च डॉ० पंकज कुमार सिंह एवं अन्य विभागों के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्रायें भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ