रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
भक्तों ने भगवान शिव और श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर भजन गाए और नृत्य किया। सुबह के हवन और शाम तक चले भंडारे में हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया। स्वामी जी ने अपने आशीर्वचन में सनातन धर्म के प्रचार और नारी सम्मान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। हमें बेटियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देकर समाज को सशक्त बनाना होगा।"
कार्यक्रम में रेल मंत्रालय के विशेष सलाहकार बालकिशन शर्मा और गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रणवीर चौधरी ने धार्मिक रागिनी और भजन प्रस्तुत किए, जिन पर भक्तों ने आनंदित होकर नृत्य किया। विश्व विख्यात साध्वी विश्व रूपा जी ने स्वामी जी को माला और पटका पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी। हरियाणा से आए जगविजय और चेतराम जी ने भी आतिशबाजी कर स्वामी जी का जन्मदिवस मनाया।
महिला महासभा की रेखा पांडे सहित कई महिला भक्तों ने भजन गाए और उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वामी जी के मार्गदर्शन में हजारों भक्तों ने इस आयोजन में सहभागिता की और उनके आशीर्वाद का लाभ प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ