-->

बाइक सवार को कार से लगी टक्कर, बाइक सवार की हालत नाजुक ।


दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

 ग्रेटर नोएडा।दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के नजदीक शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से वक युवक बुरी तरह घायल हो गया। आस पास के लोगो ने मामले की सुचना पुलिस को दी और लोगो द्वारा घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से ग्रेटर नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जायेगी।  रबूपुरा क्षेत्र के अनवरगढ़ गांव का रहने वाला अबरार जेसीबी ऑपरेटर है। शनिवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर बिलासपुर जेसीबी चलाने जा रहा था। जब उसकी बाइक सलारपुर अंडरपास के नजदीक पहुंची उसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा घायल को इलाज के लिये कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। घायल के स्वजन का कहना है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ