ग्रेटर नोएडा।पूर्वांचल सेवा समिति एनटीपीसी दादरी द्वारा एनटीपीसी दादरी में छठ महोत्सव का आयोजन किया गया। सेन्ट्रल पार्क फाउन्टेन पौण्ड में अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा कर अर्घ्य दिया गया।इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी की सैकड़ों छठ ब्रती पानी मे खड़ी होकर डूबते हुए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।पूजा समिति द्वारा घाटों की साफ सफाई,लाइट झालर आदि से छठ घाट को सुन्दरता के साथ सजाया गया। छठ पूजा महोत्सव में लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के छठ गीत से छठ घाट गुंजायमान रहा।पूर्वांचल समिति के महासचिव एन०आर०प्रजापति ने बताया कि इस छठ पूजा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी दादरी के०सी० मुरलीधरन एवं जागृति समाज की महिला सदस्याएं अधिक मात्रा में उपस्थित रही।छठ महोत्सव 2024 समारोह में महाप्रबंधक ओ&एम गुरु प्रसाद सिंह,महाप्रबंधक अनुरक्षण एन एन सिन्हा,पूर्वांचल परिषद के अध्यक्ष अनिल शर्मा , पी०आर० कुमार, मुकेश कुमार आदि की गरिमामय उपस्थित रही।इस छठ महोत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से जंग बहादुर सिंह,अशोक चौरसिया,संजय श्रीवास्तव,अजय कुमार प्रसाद,अनिल कुमार सिंह,श्रीकान्त कुमार,राकेश कुमार,कुमार गौरव,चन्दन कुमार,रणजीत कुमार,शिवपूजन,रमेश चन्द्र,राम जतन,योगेंद्र सिंह घाट व्वयस्था, पूजा व्वयस्था में विशेष योगदान रहा। कल 8 नवम्बर को उदीयमान सूर्य को सुबह अर्घ्य देकर पूजा की समाप्ति होगी।पूजा के उपरान्त पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा सुबह छठ घाट पर सार्वजनिक रूप से प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ