-->

दनकौर स्थित बिजली घर पर चल रहे डंपिंग ग्राउंड को हटाने के विरोध मे दसवे दिन भी धरना जारी रहा।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
दनकौर:-शुक्रवार आज 8 सितंबर को ग्रामीण एकता के नेतृत्व मे दनकौर स्थित बिजली घर पर चल रहे डंपिंग ग्राउंड को हटाने के विरोध मे दसवे दिन भी नेहपाल सिंह की अध्यक्षता मे धरना जारी रहा धरने मे किसान नेता रमेश कसाना ने अपने साथी रवि नागर,अरबिन्द सैकेटरी,नीरज कसाना,ओमकार सिंह ,अमित नागर,देवेंद्र कसाना,रज़्ज़ाक़ ठेकेदार, सहित दर्जनों साथियों के साथ पहुँचकर समर्थन दिया इस दौरान किसान नेता ने अरविन्द सेकेट्री ने बताया किसान का शोषण किसी भी तरह बरदाश्त नहीं किया जाएगा जब तक डंपिंग ग्राउंड नही हट जाता तब तक डटे रहेंगे धरना प्रदर्शन कितना भी लंबा चले मंगलवार को बडी पंचायत आयोजित होगी इस मौक़े पर नेहपाल सिंह,चाहतराम मास्टर,लाला डेरिन,प्रताप सिंह,शक्ति सिंह,सुभाष नागर, मास्टर चाहतराम नागर, रिछपाल सिंह, सोनू नागर, सुरेंद्र नागर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ