ग्रेटर नोएडा। के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एवं रिसर्च में अध्ययन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र छात्राओं ने ऐतिहासिक शहर आगरा भ्रमण किया । इस यात्रा का उद्देश्य भारत के इतिहास, संस्कृति और कला के विभिन्न पहलुओं को जानना व समझना था । यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध ताजमहल व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया ।शारदा स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एवं रिसर्च के डीन प्रोफेसर डॉ श्यामल कुमार बनर्जी ने छात्रों की इस यात्रा की सराहना की और कहा कि ऐसे शैक्षणिक दौरे छात्रों के समग्र विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल भविष्य में भी इस तरह की शैक्षणिक यात्राएं आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे छात्रों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त हो, बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी मिल सके। इस यात्रा में करीब 30 से अधिक छात्र छात्राओं व 10 स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया । प्रोफेसर बनर्जी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों डॉ प्रमोद सिंह, डॉ अनुपम अग्रवाल, डॉ सत्यवादा राव, डॉ खुर्शीद आलम को सफल आयोजन की बधाई दी व स्टाफ सदस्यों अन्वेषक बर्मन, शंकर गौर, राघवेंद्र, व प्रवीण को धन्यवाद दिया । विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं डॉ प्रिया दास व डॉ मणिदीपा पॉल के नेतृत्व में छात्रों ने इन ऐतिहासिक स्थलों की विशेषताओं और उनके सांस्कृतिक महत्व को समझा। छात्र छात्राओं को भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने के लिए यह यात्रा एक महत्वपूर्ण पहल थी।विद्यार्थियों ने इसे एक अनूठा अनुभव बताया, और कहा कि जिस ताजमहल के बारे में उन्होंने आज तक सिर्फ सुना, पढ़ा था आज उसे साक्षात देखना सुखद और रोमांचकारी था।
0 टिप्पणियाँ