-->

कविनगर में गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। रविवार को ग़ाज़ियाबाद के कविनगर स्थित गुर्जर भवन में गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 में गुर्जर समाज के कक्षा दसवीं व बारहवीं में 85 फीसदी अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। गुर्जर जागरण पत्रिका परिवार एवंम गुर्जर समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अनेकों मेधावी विधार्थियो ने शिरकत की। इस अवसर पर गुर्जर जागरण पत्रिका के संपादक गुर्जर धर्मवीर नागर ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह से विधार्थियो का उत्साह बढ़ता है। मंच का संचालन करने वाले राजपाल कसाना ने बताया कि समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। नान जी भाई ने माता पन्नाधाय गुर्जरी के त्याग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए प्रशांत चौधरी ने बताया कि समाज का सामूहिक तौर से मिलकर विकास करना चाहिए उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ यू के चौधरी, डॉ कुलदीप सिंह, चौ विजेंद्र मुंशी जी, जे पी छावड़ी, संजय कुमार बंसल, डॉ कर्मवीर तोमर, शीशपाल पहलवान, धनपाल बंसल, यशपाल तोगड़, महेंद्र सिंह राठी, एकलव्य बैसला, रूपचंद नागर, मनीष गुर्जर, वेदपाल चपराना, प्रशांत चौधरी, केपी सिंह, राजेश नागर, विवेक भाटी, ज्ञानेंद्र प्रधान आदि गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में टीकम नागर ने शहीद भगत सिंह पर एक गीत गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ