ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान मै 1 नवम्बर एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने काला दिवस के रूप मनाया शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला व शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किये । दिनांक 1 नवंबर 2022 को एनटीपीसी दादरी पर तानाशाही सरकार व एनटीपीसी ने महिला बच्चों व बुजुर्गों पर लाठीचार्ज की व पानी की बौछार की किसानों महिलाओं पर 307 308 जैसी गम्भीर धाराओं मै फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज किये गये ।जेल भेज दिये गये ।इस तारीख़ को किसान कभी भूल नहीं पायेंगे ।किसान मनमिंदर भाटी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की चार साल हो गये संघर्ष करते हुए मेरे क्षेत्र को लेकिन आज तक रती भर काम नहीं हो पाया।आज एनटीपीसी से प्रभावित किसानों बच्चे घर से बेघर हो गये ।
सभी ने सोचा की मुआवज़ा व रोज़गार मिल जायेगा ।सभी ने अपने काम छोड़ दिये।लेकिन सरकार ने किसानों की तरफ़ देखा भी नही।किसान मनदीप राघव प्रदेश सचिव ने बताया की युवा साथी बेरोज़गार हो गए ।थोड़ा बहुत पैसा वे धरने में लग गया ।अब कोई रास्ता नहीं बचा ।संस्थापक सुरेंद्र प्रधान जी ने एनटीपीसी के किसानों के हक़ लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट तक किसानों की मुआवज़े की माँग को पुरा करा के दम लेंगे ।राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई सुधीर चौहान ने डीएम महोदय व एनटीपीसी के अधिकारियों से वार्ता मै साफ़ शब्दों कह दिया कि आज तक आपने एनटीपीसी के किसानों को गुमराह करने काम किया है ।लेकिन एनटीपीसी मै स्थाई रोज़गार व शिक्षा स्वास्थ्य खेल के मैदान,विकास कार्य को पटल पर लाना होगा ।नहीं तो भारतीय किसान यूनियन मंच एनटीपीसी के खिलाफ आन्दोलन करने को मजबूर होगा ।करार है माँग नहीं अपना हक लेकर रहेंगे ।इस मौक़े पर सुरेंद्र राणा,टेकंचद शर्मा,यशपाल राणा ,सुखपाल,विक्रम तोमर,दुष्यन्त तोमर,अजब भाटी,हिमांशु राणा,कपिल गौतम,सचिन ग़ौतम,निरंजन राणा,कपिल शर्मा,सुरेंद्र खोदना,लव राणा,मनीष नागर,राहुल नरौली,मोंटू भाटी,नीरज शर्मा,लक्ष्य शर्मा,तरूण भाटी,कपिल राणा ,कुनाल राणा,गौरव शर्मा हितेश,गुल्लू खोदना सभी किसान मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ