नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में स्थित श्री जी गौसदन 9 नवंबर को अपना 24वां वार्षिक गोपाष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। गौशाला के अध्यक्ष श्री टी.एन. चौरसिया और कार्यक्रम प्रभारी संजय बाली ने इसकी जानकारी दी। उत्सव का आयोजन गौशाला प्रांगण में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) शामिल होंगे, जबकि श्री सूर्य प्रकाश जी (क्षेत्र संघ चालक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री नवाब सिंह नागर (पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश), कैप्टन विकास गुप्ता (अध्यक्ष, कृषि अनुसंधान, उत्तर प्रदेश), और श्रीमती विमला बाथम (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग) शामिल होंगी।
गौशाला में सेंकड़ों गौवंश हैं, जिनके पालन-पोषण का खर्च करीब 50 लाख रुपये प्रति माह आता है, जो शहर के दानदाताओं की मदद से पूरा होता है। गौवंश के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जांच और उपचार की सुविधा गौशाला में ही उपलब्ध है। कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को गौशाला में होने वाले इस महोत्सव के बारे में जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने पत्रकारों के माध्यम से नगरवासियों से गौ माता की सेवा और संरक्षण में भाग लेने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ