ग्रेटर नोएडा।इनोवेटिव कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 25 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक 63वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया गया। इस वर्ष का शुभारंभ कॉलेज के सीईओ श्री देवाशीष गौर के कर-कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशिका डॉ. तितीक्षा शर्मा, प्रबंध निदेशिका श्रीमती उषा शर्मा, प्राचार्य डॉ. अमरजीत सिंह और मुख्य अतिथि डॉ. तनवीर नवेद प्रोफेसर एवं डिप्टी डीन, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा उपस्थित रहे।डॉ. अमरजीत सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य का बहुत अधिक महत्व है। यदि आप स्वस्थ नहीं हैं, तो इसका प्रभाव केवल आप पर ही नहीं, बल्कि पूरे समाज पर पड़ता है। आज के युग में इसका समाधान फार्मेसी है, क्योंकि यह केवल शारीरिक रोगों के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक रोग जैसे डिप्रेशन आदि के लिए भी समाधान प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा, "हमारा सपना थिंक हेल्दी, थिंक फार्मेसी ' के विचार को आगे बढ़ाना है।"मुख्य अतिथि डॉ. तनवीर नवेद ने छात्रों को संबोधित करते हुए फार्मेसी के विभिन्न पहलुओं और संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फार्मेसी का अत्यधिक महत्व है। इस कोर्स के बाद छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं, जैसे- रेसर्च साइंटिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट, फार्माकोविजिलेंस एक्सपर्ट, क्लीनिकल डेटा मैनेजर, मेडिकल कोडिंग विशेषज्ञ, और फार्मा इंडस्ट्री में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं।दूसरे सत्र में फार्मा फॉर्मूलेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें डी. फार्मा, बी. फार्मा और एम. फार्मा के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।अंत में डॉ. अमरजीत सिंह ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "यह सदी भारत की सदी है। इस सदी में भारत का विकास इंजन फार्मेसी का क्षेत्र रहेगा। इसलिए आप अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त रहें।"कार्यक्रम के समापन पर कुमरे आलम एसोसिएट प्रोफेसर ने सभी छात्रों को फार्मेसी शपथ दिलाई।
0 टिप्पणियाँ