-->

भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार नोएडा प्राधिकरण पर 47 वे भी जारी रहा ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि पहले दिन से ही हम नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए समझौता लागू करने के लिए प्रयासत है इसी के क्रम में आज 13 किसानों को एक करोड़ 29 लाख 36 हजार रूपये की धनराशि उन सभी किसानों को दी गई जिनके निर्णय माननीय न्यायालय से 10 प्रतिशत के लिए आ गए थे और उन्हें अतिक्रमण के नाम पर रोका जा रहा था उन सभी 13 किसानों के चैक आज एसीईओ संजय खत्री  ओएसडी क्रांति शेखर  अरविंद कुमार जी के द्वारा संयुक्त रूप से बांटे गए। भारतीय किसान यूनियन मंच हमेशा  पॉलिसी मैटर पर काम करने की बात करता है जिससे सभी को समानता के आधार पर लाभ मिल सके और एक निर्णय सभी पर समान रूप से लागू हो।आज  नंगली वाजिदपुर गांव के 13 किसानों को 10 प्रतिशत के  प्लॉट के एवज में धनराशि के चैक दिए गए। साथ ही साथ प्राधिकरण द्वारा अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक निर्णय लिए जाने के लिए आश्वस्त किया गया।किसानों और नोएडा प्राधिकरण के बीच की जो  अविश्वास की खाई बनी हुई है उसको भरने में एक पहल के रूप में देखा जा रहा है। हम क्षेत्र वासियों को आश्वस्त करते हैं कि जिस नजरिए और समर्थन से आप हमें देखते हैं भारतीय किसान यूनियन मंच उसे पर खरा उतरकर लगातार अपने किसानों की सेवा में तत्पर रहेगा और उन सभी मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगा।इस अवसर पर,प्रमोद त्यागी, सुरेंद्र प्रधान ,उमंग शर्मा , देवेंद्र टाइगर , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, आशीष चौहान ,अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू चपराना, मुनेश प्रधान, प्रिंस चौहान, राजू चौहान, विमल त्यागी जगबीर भाटी सोनू बैसला,पोई यादव, रोहित यादव, टीटू बसोया, उदय चौहान,सत्येंद्र गुर्जर, ऐके बैसोया,महेंद्र चौहान, सुजीत खारी लोकेश चौहान , सूरज चौहान ,पिंटू राजपूत राजपाल, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ