-->

43 वें दिन भी नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का धरना प्रदर्शन यथावत जारी रहा।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा ।43 वें दिन भी नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का धरना प्रदर्शन यथावत जारी रहा।धरने की अध्यक्षता प्रमोद त्यागी ने की और मंच का संचालन अमित बैसोया बरौला ने कियादिनांक 19 नवंबर को एसीईओ नोएडा प्राधिकरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी मीटिंग के क्रम में 23 नवंबर तक कुछ किसानों को 10 प्रतिशत की धनराशि गजराज के निर्णय के अनुसार दी जानी तय हुई थी आज पुनः नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में  मीटिंग करके सूचना दी गई कि वह फाइल अप्रूव हो गई है और आरटीजीएस के माध्यम से बैंक के अगले कार्य दिवस तक पैसे किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे। किसानों ने खुद जाकर फाइल का निरीक्षण किया और उससे संतुष्ट हुए। अगला कार्य दो गांवों की आबादी विनियमितिकरण का है जो 15 दिन में पूर्ण किया जाना है। उसके लिए भी किसान आशावान है और प्राधिकरण के निर्णय का इंतजार करेंगे। अभी संगठन किसी और बड़ी कॉल में ना जाकर सोमवार तक इंतजार करेगा तथा आगे भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।प्राधिकरण द्वारा किसानों के विषय में कार्य करने व कदम उठाने से ही इस धरनाप्रदर्शन के डेडलॉक का समाधान हो सकता है। भारतीय किसान यूनियन मंच सभी पॉलिसी मैटर पर काम करके संपूर्ण 81 गांवों के किसानों की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र के लोगों से अपील करता है कि सभी किसान एकजुट होकर भारतीय किसान यूनियन मंच से जुड़े भारतीय किसान यूनियन मंच सभी किसानों करार पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है ।इस अवसर पर जगबीर बैसोया, सुरेंद्र वशिष्ठ विक्रम यादव ,उमंग शर्मा , देवेंद्र टाइगर , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, गौतम लोहिया आशीष चौहान ,अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू चपराना, मुनेश प्रधान, प्रिंस चौहान, राजू चौहान, विमल त्यागी ,पोई यादव, रोहित यादव, टीटू बसोया, उदय चौहान,सत्येंद्र गुर्जर, ऐके बैसोया,महेंद्र चौहान, लोकेश चौहान , सूरज चौहान ,पिंटू राजपूत राजपाल, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ