-->

25 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत की तैयारी के लिए पाली गांव में बैठक हुई।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।25 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत की तैयारी के लिए पाली गांव में बैठक हुई-बैठक की अध्यक्षता बाबा संत राम ने की संचालन प्रशांत ने किया। 10% प्लाट एवं नए कानून के मुद्दे पर गहराई से विचार हुआ सैकंडो लोगों ने आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए प्राधिकरण सैकड़ो की संख्या में लिया। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा अन्य सभी संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर 10% प्लाट एवं नए कानून की लड़ाई को पार करके ही दम लेगी। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण और सरकार को यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि साढे तीन लाख से भी अधिक किसान 10% प्लाट के मुद्दे से प्रभावित हैं जिले में तब तक शांति संभव नहीं है जब तक की किसानों की उक्त वाजिब मांग को हल नहीं किया जाता आज  पाली गांव की पंचायत में श्याम सिंह प्रधान, श्याम सिंह भाटी, रामसेवक सिंह, अमित भाटी विशेष भाटी किसान सभा के जिला सचिव अशोक भाटी एवं अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ