ग्रेटर नोएडा।बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई 24 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन समारोह उच्च प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर , ब्लॉक दनकौर गौतमबुद्धनगर में बहुत जोश और उत्साह के साथ किया गया! विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण गीता भाटी द्वारा दिया गया!कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्या राज सिंह यादव ने की।अतिथियों का स्वागत शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी और जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया।मुख्य अतिथि अनिता नागर जिला उप क्रीड़ा अधिकारी , गौतम बुद्ध नगर,अतिथि के रूप में महिला पुलिस अधिकारी हर्षा चौधरी सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल अंशु रानी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आत्मरक्षा हेतु सभी तकनीकियों को बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत व महिलाओं के हित में सभी हेल्पलाइन नंबर आदि को किस तरह से हमें इनका समय आने पर प्रयोग करना चाहिए नाटक आदि गतिविधि के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत गान के साथ की गई । बालिकाओं को सर्टिफिकेट मेडल ,गिफ्ट स्पोर्ट्स किट आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी आदरणीयगणों के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के हित में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए व सभी बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी!कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आदरणीय मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, प्रधानाध्यापक रामकिशन शर्मा, अरविंद शर्मा,अनिता भाटी, सुमन पटेल, मनीषा अत्री, वंदना पांडे, ईशा शर्मा, तृप्ति धवन, शुभा पांडे, अंकित शर्मा, राकेश आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ