-->

18 नवंबर को होगी नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी सुधीर चौहान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि 10 अक्टूबर से नोएडा  प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसे 31 दिन हो चुके हैं।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अशोक भगजी छलेरा ने की और मंच संचालन विमल त्यागी व प्रिंस भाटी ने किया।आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश अवाना व उनकी कार्यकारिणी  धरना प्रदर्शन मैं शामिल हुई।भारतीय किसान यूनियन भानू के नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया एवं विकास गुर्जर सादोपुर ने धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया और धरने में शामिल हुए।पंचायत को को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी और कहां की 18 नवंबर दिन सोमवार तक किसानों के जो कार्य करने का वादा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया था वह वादा पूरा करें अन्यथा 18 नवंबर दिन सोमवार को नोएडा प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी की जाएगी अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को तय करना है कि वह किसानों के काम करेंगे या नोएडा प्राधिकरण को किसानों के द्वारा ताला लगवाकर बंद करना चाहते हैं निर्णय नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के पाले में है।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि लगभग 2 बजे नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर, अरविंद कुमार तहसीलदार सीमा चौहान एवं शशि पुलिस प्रशासन की ओर से एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा एसीपी प्रवीण कुमार धरनारत किसानों से वार्ता करने के लिए आए और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गांव याकूबपुर और गेझा तिलपताबाद के किसानों की आबादी के सर्वे का कार्य कर लिया गया है और किसानों के सामने सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की आबादी के सर्वे की रिपोर्ट से दोनों गांव के किसान संतुष्ट नहीं थे किसानों ने कहा कि गांव की आबादी का सर्वे खसरा वार किया जाए जिस पर अधिकारियों ने कहा कि खसरा बार सर्वे करने के लिए समय मांगा जिन किसानों के न्यायालय से आदेश आ चुके हैं और उन्हें अतिरिक्त 5 प्रतिशत भूखंड के स्थान पर ₹22000 मी के हिसाब से धनराशि दी जानी है उन्हें जल्दी ही चेक वितरित करने की बात नोएडा अधिकारियों ने कही और जिन किसानों को 10 प्रतिशत के भूखंड देने का आदेश न्यायालय से आया है और उनके लिए सेक्टर में नोएडा प्राधिकरण ने जमीन भी आरक्षित कर रखी है उसे पर भी कार्य चल रहा है और जिन किसानों को मूल 5 प्रतिशत के भूखंड और अतिरिक्त 5 प्रतिशत की धनराशि दी जानी है उसे पर भी कार्य चल रहा है और वर्ष 1976 से वर्ष 1997 के बीच के जिन किसानों को किसान कोटा स्कीम में पात्र होने के बाद भी ए पात्र घोषित कर दिया गया और भूखंड नहीं दिया गया है उस भी तेजी से कार्य शुरू करने का आश्वासन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दिया और अन्य किसानों के कार्यों पर भी कार्य चल रहा है इसलिए किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अंतिम मौका और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 18 नवंबर दिन सोमवार तक उपरोक्त किसानों के सभी कार्य पूरे नहीं किए गए तो नोएडा प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी होगी अब नोएडा प्राधिकरण में किसानों के कार्य नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को करने होंगे अन्यथा किसान नोएडा प्राधिकरण को नहीं चलने देगा
इस अवसर पर सुधीर नंबरदार रायपुर ,अशोक भगजी, बुलंदशहर  जिला अध्यक्ष अमित प्रधान जोखाबाद, निरंजन प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान ,चमन प्रधान ,रामे प्रधान डीपी चौहान प्रमोद त्यागी तेज सिंह चौहान सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष मानविंदर भाटी, वीर सिंह टाइगर, सुभाष चौहान, गजेंद्र बैसोया, रोहतास चौहान,अनुज कसाना, योगेश भाटी, प्रिंस भाटी, विमल त्यागी, आशीष चौहान ,राहुल पवार  उमंग शर्मा, अमित बैसोया रिंकू यादव, सोनू लोहिया, अभिषेक चौहान,राजू चौहान, सत्येंद्र गुर्जर, राजपाल सिंह चौहान ऐके  बसोया , अनिल चौहान राकेश चौहान दानिश सैफी पिंटू राजपूत सूरज लोकेश चौहान अनिल बसोया लोकेश चौहान लाल सिंह चौहान राकेश चौहान उत्तर  प्रदेश महिला अध्यक्ष बबली शर्मा सपना चौहान सैकड़ो  किसान धरने में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ