-->

सेक्टर-18 फ्लाईओवर यू-टर्न पर यातायात समस्या का समाधान आवश्यक: नरेश नौटियाल ने CEO, नोएडा प्राधिकरण को लिखा पत्र

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा, 8 नवंबर 2024 – सनातन न्यास के प्रतिनिधि और पूर्व सांसद प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने नोएडा सेक्टर-18 फ्लाईओवर के यू-टर्न पर होने वाली यातायात असुविधाओं और दुर्घटनाओं के खतरे को लेकर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश जी को पत्र भेजा। पत्र में नौटियाल ने बताया कि फ्लाईओवर के यू-टर्न पर बैरिकेडिंग के कारण स्थानीय नागरिकों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। नौटियाल ने इस समस्या का समाधान सुझाते हुए कहा कि यू-टर्न पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाए ताकि वाहन नियंत्रित गति से गुजरें। इसके अलावा सड़क का विस्तार करने के लिए समीपवर्ती पार्क की भूमि का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बैरिकेडिंग का ऐसा विकल्प अपनाया जाए जिससे यातायात सुगम हो और पुलिसकर्मियों की समस्याएं कम हों।
पिछले 4-5 वर्षों से इस समस्या के समाधान हेतु कई प्रस्ताव दिए जाने के बावजूद प्राधिकरण की ओर से ठोस कदम न उठाए जाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह जैसे वरिष्ठ अधिकारियों का निवास स्थान भी है। बावजूद इसके, समस्या का निराकरण न होना चिंता का विषय है।
नरेश नौटियाल को विश्वास है कि नोएडा प्राधिकरण इस समस्या पर शीघ्र कदम उठाएगा, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ