-->

माता दयावती जी की स्मृति में पिछले 14 वर्षों से निरंतर नेत्र जांच शिविर, 3400 लोगों को मिली रोशनी।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। गौतम बुद्ध नगर जिले के दुजाना गांव स्थित रामकौर बालिका विद्यालय में हर माह की 5 तारीख को एक निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाता है। यह विशेष शिविर, माता दयावती जी की स्मृति में, पिछले चौदह वर्षों से निरंतर जारी है और इसका संचालन ओमवीर सिंह आर्य, मुख्य संपादक दैनिक 'फ्यूचर लाइन टाईम्स', द्वारा किया जा रहा है।
शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दृष्टिदान करना है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। अब तक इस शिविर के माध्यम से लगभग 3400 लोगों की आंखों में फिर से रोशनी लौटाई जा चुकी है। शिविर में कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जाती है और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं का मुफ्त में उपचार किया जाता है।
स्थानीय समाज में इस सेवा कार्य का व्यापक स्वागत है, और दूर-दूर से लोग इसका लाभ उठाने के लिए आते हैं। इस नेक कार्य के प्रति लोगों में गहरी आस्था और आभार है, और इसे मानवता की सेवा में एक अनूठा योगदान माना जाता है।
इस शिविर के आयोजन से दैनिक 'फ्यूचर लाइन टाईम्स' अखबार भी जुड़ा है, जो इस नेक पहल की जानकारी दूर-दूर तक पहुंचाने में सहायक है। हर माह सैकड़ों लोग इस शिविर में शामिल होकर नेत्र चिकित्सा प्राप्त करते हैं, और माता दयावती जी की स्मृति को समर्पित इस आयोजन से प्रेरित होते हैं। सम्पर्क सूत्र -9313452979, omveersingharya2979@gmail.com.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ