-->

सेक्टर 130 में नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने दौरा किया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा ।आरडब्लूए उपाध्यक्ष अशोक चौहान के आग्रह पर सेक्टर 130 में नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  वंदना त्रिपाठी ने दौरा किया आरडब्लूए उपाध्यक्ष अशोक चौहान ने अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को सेक्टर 130 का भ्रमण कराया और सेक्टर की समस्याएं बताई की सेक्टर में पेड़ों की छटाई समय से नहीं हो रही है जिसके कारण बिजली के तार पेड़ों में फंसे हुए हैं सेक्टर में एकमात्र पार्क है सेक्टर के अंदर दूसरा पार्क बनाने की भी मांग की गई और सेक्टर के तीनों गेटों के सामने गमले रखने की भी मांग की गई सेक्टर की ऊंची नीची ग्रीन बेल्टों को भी समतल करने की मांग रखी गई जिस पर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी उद्यान विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि जितने भी पेड़ बिजली की लाइन मैं फंसे हुए हैं सभी की छटाई की जाए और सेक्टर की ग्रीन बेल्ट को समतल करने का कार्य किया जाए और सड़क के किनारे हरित पट्टी में जगह-जगह पड़ी हुई मिट्टी को भी समतल करने और सेक्टर के तीनों गेटों पर गमले रखना का भी आदेश दिया और कहा कि सेक्टर को हरित और सुंदर बनाने के लिए आवश्यक कार्य संबंधित अधिकारी तत्काल करने का आदेश भी दिया‌।इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग से डिप्टी डायरेक्टर आनंद मोहन डीडी आर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे सेक्टर 130 की और से सत्येंद्र गुर्जर दीपक गुप्ता आदि निवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ