नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि 10 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसे 30 दिन हो चुके हैं लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों से लगातार झूठे वादे कर अभी भी किसानों को गुमराह करने पर लगे हुए हैं जिसके कारण किसानों में भारी रोष है इसलिए भारतीय किसान यूनियन मंच की संपूर्ण कार्यकारिणी और 81 गांवों के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रधान कार्यालय गांव शाहपुर गोवर्धनपुर सेक्टर 128 पर पंचायत कर निर्णय लिया है कि 11 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा और निर्णायक विरोध प्रदर्शन करेंगे। पंचायत की अध्यक्षता निरंजन प्रधान सलारपुर ने की और मंच संचालन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनविंदर भाटी ने किया,डीपी चौहान को भारतीय किसान यूनियन मंच के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया एवं निरंजन प्रधान सलारपुर को सदस्य भाकियू मंच और सोमेंद्र पंडित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूथ विंग में नियुक्त किया गया। पंचायत को को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों को हल्के में लेने की भूलना करें 11 नवंबर दिन सोमवार को नोएडा प्राधिकरण का बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों के कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी किसानों के सामने सार्वजनिक कराई जाएगी इस बार किसान आश्वासनों पर धरना खत्म नहीं करेगा चाहे धरना कितना भी लम्बा क्यों ना चलाना पड़े लेकिन किसान पीछे नहीं हटेंगे अपना हक लेकर ही वापस लौटेंगे।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया था कि दीपावली से पहले नियोजन विभाग में मौजूद सभी भूखंडों के आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे जिन किसानों के न्यायालय से अतिरिक्त 5 प्रतिशत भूखंड देने के आदेश आ चुके हैं लेकिन भूखंड नहीं दिए गए जबकि उनके लिए जमीन नोएडा प्राधिकरण ने भूमि भी आरक्षित कर रखी है जिन किसानों को मूल 5% के प्लॉट मिल चुके हैं और अतिरिक्त 5 प्रतिशत भूखंड के स्थान पर 22 हजार रुपए मीटर के हिसाब से किसानों को धनराशि वितरित करने का आश्वासन दिया था लेकिन कार्य नहीं हुआ वर्ष 1976 से 1997 के बीच के सभी किसानों को किसान कोटा स्कीम को दोबारा लाने के लिए कहा था उपरोक्त सभी पर कितना कार्य नोएडा प्राधिकरण में हुआ है यह सब सवाल-जवाब 11 नवंबर दिन सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से किए जाएंगे क्योंकि किसानों को नोएडा प्राधिकरण ने हमेशा छला है नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा ही किसानों से बार-बार किए गए समझौते पत्रों में साफ-साफ लिखा है की किसानों का नोएडा प्राधिकरण पर 5 प्रतिशत 10 प्रतिशत के भूखंड, वर्ष 1976 से वर्ष 1997 के बीच के किसान कोटे के प्लॉट ,आबादी का संपूर्ण निस्तारण जैसे लाभ नोएडा प्राधिकरण पर बकाया है कागज मैं बोलता है किसान नोएडा प्राधिकरण से अपना अधिकार लेकर ही घर वापस लौटेंगे इस अवसर पर बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अमित प्रधान जोखाबाद, निरंजन प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान ,चमन प्रधान ,रामे प्रधान डीपी चौहान प्रमोद त्यागी तेज सिंह चौहान सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष मानविंदर भाटी, वीर सिंह टाइगर, सुभाष चौहान, गजेंद्र बैसोया, रोहतास चौहान,अनुज कसाना, योगेश भाटी, प्रिंस भाटी, विमल त्यागी, आशीष चौहान ,राहुल पवार उमंग शर्मा, अमित बैसोया रिंकू यादव, सोनू लोहिया, अभिषेक चौहान,राजू चौहान, सत्येंद्र गुर्जर, राजपाल सिंह चौहान ऐके बसोया , अनिल चौहान राकेश चौहान दानिश सैफी पिंटू राजपूत सूरज उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष बबली शर्मा सैकड़ो किसान धरने में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ