-->

किसानों से किया जनसंपर्क आषीश चौहान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना दसवें दिन भी जारी है नोएडा प्राधिकरण की छुट्टी होने के कारण आज किसानों ने गांव छलेरा, गिझोड़ ,झट्टा, गेझा याकूबपुर, मोहियापुर  आदि गांव में किसानों से जनसंपर्क किया और 23 अक्टूबर को भारी संख्या में नोएडा प्राधिकरण पहुंचने की अपील की।गांव गिझोड़ में पंचायत की अध्यक्षता लिखी राम शर्मा ने की और संचालन रहीसुद्दीन ने किया।आज गांव गिझोड़ में पंचायत  को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पिछले 48 वर्षों से किसानों का शोषण कर रहा है उत्तर प्रदेश में सरकारे बदलती रही लेकिन किसानों  की समस्याओं का संपूर्ण  समाधान किसी भी सरकार ने नहीं किया मौजूदा हालात में आप किसानों की एक जुटता ही आपका अधिकार दिला सकती है  इसलिए आप सभी किसानों से अपील है कि 23 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण पर भारी संख्या में पहुंचे और कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा जिससे किसानों का हक और अधिकार मिल सके इस बार किसान अपना हक और अधिकार लिए बिना नोएडा प्राधिकरण से खाली हाथ वापस नहीं आएंगे जिन गांवों में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा वर्ष 1976 से वर्ष 1997 के बीच में भूमि का अधिग्रहण किया गया था उन गांव के सभी किसानों को किसान कोटा स्कीम के प्लॉट मिलने चाहिए नोएडा प्राधिकरण तत्काल जिन किसानों को कोटा स्कीम का लाभ नहीं मिला है उन्हें कोटा स्कीम के प्लॉटो का लाभ दे।भारतीय किसान यूनियन मंच यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को नोएडा प्राधिकरण ने हमेशा छला है नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा ही किसानों से बार-बार किए गए समझौते पत्रों में साफ-साफ लिखा है की किसानों का नोएडा प्राधिकरण पर 5 प्रतिशत 10 प्रतिशत के भूखंड, वर्ष 1976 से वर्ष 1997 के बीच के किसान कोटे के प्लॉट ,आबादी का संपूर्ण निस्तारण जैसे लाभ नोएडा प्राधिकरण पर बकाया है कागज मैं बोलता है किसान नोएडा प्राधिकरण से अपना अधिकार लेकर ही घर वापस लौटेगी इस बार नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का समाधान होगा या किसानों की समाधि बनेगी इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान वीर सिंह टाइगर, गजेंद्र बैसोया योगेश भाटी, विमल त्यागी आशीष चौहान सोनू लोहिया राहुल पवार  उमंग शर्मा हरीश लोहिया, अमित बैसोया रिंकू यादव सरजीत खड़ी अभिषेक चौहान, मास्टर बीर सिंह चौहान, तेज सिंह चौहान प्रिंस भाटी जगबीर भाटी  सैकड़ो किसान धरने में शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ