-->

ईएमसीटी सामाजिक संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।ईएमसीटी सामाजिक संस्था द्वारा प्राथमिक  विद्यालय, छोटी मिलक, गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 1 से 5 तक के लगभग 150 बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने हेतु स्टेशनरी किट का वितरण, दिया पढ़ाई करके आगे बढ़ने का संदेश। आज EMCT Ethomart Charitable Trust द्वारा प्राथमिक विद्यालय, छोटी मिलक  बिसरख गाँव में कक्षा 1 से 5 तक के करीब 150 बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की गई। इन किटों में बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कलर, ब्रश, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, स्केल आदि वस्तुएं शामिल थीं।इसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और बच्चों को उनकी शैक्षणिक जरूरतों के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करना था। रश्मि पांडेय ने बताया कि ईएमसीटी ज्ञानशाला  संस्था लंबे समय शिक्षा के क्षेत्र में समाज के उन वर्गों तक मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, जिनके पास सीमित संसाधन हैं। प्राचार्य इक़रार ख़ान ने संस्था का धन्यवाद देते हुए कहा कि ईएमसीटी संस्था और रश्मि जी हमेशा ही वंचित वर्ग के बच्चो की सहायता करती रहती है उनके ऐसे प्रयास  स्कूल के बच्चो में नयी ऊर्जा भर देते हैं। आज कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष और ईएमसीटी संस्था की संस्थापक रश्मि पांडेय, अमित गिरी, प्राचार्य इकरार ख़ान, HOD ग़ुलाम अब्बास इत्यादि लोग सम्मिलित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ