ग्रेटर नोएडा।स्प्रिंग डेल स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर बच्चों के द्वारा दांडी यात्रा निकाली गई जिसके माध्यम से बच्चों को स्वतंत्रता आंदोलन की जानकारी हुई। संगीत नाटिका अनुभव, प्रियावतों, अहाना, रिशान वरदन पाल, अर्शिया, तेजस, आरव नागर, लव सक्सेना के द्वारा प्रस्तुत की गई जो विशेष सराहनीय रहीं। इस अवसर पर गांधी जी का प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम" विद्यार्थियों द्वारा गाया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू जैन ने बच्चों को अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा हमें शास्त्री जी के जीवन से सादा जीवन उच्च विचार की प्रेरणा लेनी चाहिए ।उप प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना शर्मा ने बच्चों को गांधी जी के तीन बंदरों के माध्यम से गांधी जी के सिद्धांतों के बारे में बताया। मंच संचालन प्राची रावल ने किया ।इस अवसर पर अनीता यादव, रीनू रावल, सीमा रानी शर्मा, पूजा सिंह, पारुल कुमारी, नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ