ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वाधान में चल रहे धरने के छठे दिन पंचायत की अध्यक्षता चौधरी महेंद्र बरौला ने की तथा मंच का संचालन प्रिंस भाटी याकूबपुर ने किया। जैसा कि आपको विदित है कि कल भारतीय किसान यूनियन मंच की डीएम सर मनीष कुमार वर्मा जी व नोएडा सीईओ लोकेश एम के साथ एक संयुक्त मीटिंग हुई थी। मीटिंग में पूर्व में हुए समझौते के विषय में विस्तृत चर्चा हुई तथा सभी मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई। प्राधिकरण में 5 प्रतिशत के प्लॉट के अनुमोदन से लेकर नियोजन विभाग में लंबित प्लाटो के आवंटन पत्र जारी करने तथा खसरा वार आबादी का सर्वे करके आबादी का निर्धारण और अनुमोदन पर चर्चा हुई। कोटा स्कीम के तहत बचे हुए प्लाटो के आवंटन पर भी विस्तृत चर्चा हुई।प्राधिकरण ने सभी बातों पर सहमति प्रदान की परंतु फिर वही समय देने का राग अलापा। और बोला कि 15 दिन के अंदर आपके सभी काम कर देंगे परंतु आज धरना स्थल पर सभी लोगों से चर्चा की गई और सम्मति से प्राधिकरण को एक दिन भी ना देने के लिए कहा।धरना स्थल पर निर्णय लिया गया की आने वाली 23 तारीख को धरना स्थल पर महापंचायत होगी तथा एक सप्ताह में प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की स्थिति का भी पता चलेगा।अधिकारी किसी भी करार साक्ष्यों की मौजूदगी में नहीं काट पाए। धरना यथावत चलेगा और कार्यकारिणी धरना स्थल पर पहुंचेगी और 23 तारीख को भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। आज भारी संख्या में महिला और पुरुष संपूर्ण क्षेत्र से मौजूद रहे। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच की संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ क्षेत्र के गणमान्य 81 गांव के व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ