रामलीला के 5वें दिन भरत मिलाप व भरत कैकयी संवाद की लीला देख दर्शक हुए भावविभोर।
नई दिल्लीः रोहिणी स्थित जापानी पार्क, नजदीक बोट क्लब, सेक्टर 11 के सामने नव श्री केशव रामलीला कमेटी की रामलीला आज भरत मिलाप व भरत कैकयी संवाद से शुरु हुई। 5वें दिन की लीला के मंचन में भरत मिलाप व भरत कैकयी संवाद के दृश्य ने यहां पर उपस्थित हजारों लोगों भावुकर होकर इन दृश्यों का आनंद लिया। नव श्री केशव रामलीला कमेटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने बताया कि राम मंदिर थीम पर इस बार तीन मंजिला भव्य स्टेज पर लीला का मंचन हो रहा है, जो लोगों के बीच आकर्शण का केन्द्र बना हुआ है। रामलीला मंचन में नृत्य व संगीत के माध्यम से रामायण के चरित्रों को जीवंत रुप देने में श्री राम कला केन्द्र के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने इस अभिनय से दर्शकों के हृदय को छू लिया। लाफटर चैलेंज कमेडियम नाईट के कलाकार नितेश शेट्टी व अनामिका जैसे ही स्टेज पर आए उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा स्मृति देकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, कार्यालय महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल, सी. वाईस चेयरमैन पुरुषोत्तम लाल सिंघल, मुख्य संयोजक पुनीत गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 28वां वर्ष है,
13 अक्टूबर तक प्रतिदिन यहां विभिन्न क्षेत्र से जुडे गणमान्य व्यक्ति पधारेंगे व रोज देश के सु्रप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देगें, जिसमें हरियाणवी सिंगर एम.डी. राॅक, टीवी अभिनेत्री मेधना मलिक, व रामायण के राम तथा सांसद अरुण गोविल सहित कई नामी हस्तियां उपस्थित होगी।
0 टिप्पणियाँ