-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर एसडीओ को सौपा ज्ञापन।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले बिजली घर धूम मानिकपुर पर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के ग्राम वासियों ने दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास के नेतृत्व एक ज्ञापन धूम मानिकपुर के एसडीओ आदित्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि कुछ सूत्रों से पता चला है कि कुछ गांव जैसे रूपवास आम का डेरी स्कैनर डेरी मछा धूम मानिकपुर अच्छेजा जानसिमाना आदि गांवों को यूपीसीएल से हटकर एनपीसीएल में करने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें क्षेत्र के ग्रामवासी इसका विरोध करते हैं और सभी गांव में इसका रोस है क्योंकि जब से गांव बसे हैं अब तक यूपीसीएल से ही बिजली सुचारू रूप से चालू है और आगे भी हम किसी भी कीमत पर एनपीसीएल में नहीं जाने देंगे चाहे इसके लिए जन आंदोलन करना पड़ेगा तो करेंगे लेकिन किसी भी कीमत पर गांव का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए चाहे हमें एमडी ऊर्जा मंत्री मुख्यमंत्री वार्ता करनी पड़ी तो वह भी करेंगे लेकिन यूपीसीएल से एन पीसीएल,में कन्वर्ट नहीं करने दिया जाएगा जिसमें एसडीओ आदित्य प्रकाश का कहना है कि आपकी मांग को आगे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा आपकी समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा आपकी मांग जायज है। ज्ञापन देने के दौरान गीता नागर सरोज भाटी अशोक भाटी सुरेश प्रधान कपिल खारी शेर पहलवान ललित भाटी रॉकिंदर देवेंद्र आशु गुर्जर संजय प्रधान किसान नेता राजकुमार रूपबास अजीत प्रधान कृष्ण कुमार सुनील कुमार अमित मुखिया नरेश एडवोकेट जतिन आदेश लीलू अंकुर पाएला अरुण नागर संजीव मुकदम प्रदीप नागर अनिल प्रधान शिवम विकास आकाश मनीष चमन करतार सिंह धूम सिंह भगत जी संजीव एडवोकेट चिराग नागर शिवराज अजीत पवन लीलू दीपक प्रिंस आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ