-->

बिसरख धाम रावण जन्म स्थली में विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।बिसरख धाम रावण जन्म स्थली  में विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया : अस्त्र-शस्त्र, बही खाते, कृषि यंत्र आदि का किया पूजन अस्त्र-शस्त्र, बही खाते, कृषि यंत्र आदि का किया पूजन बिसरख धाम में विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाई।शनिवार को धर्म और न्याय की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाई गई। घरों पर गोबर के कूट बनाकर जिया-विजया देवियों की पूजा के साथ ही अस्त्र-शस्त्र, बही खाते, कृषि यंत्र आदि का पूजन किया गया। इसके बाद बहनों ने भाइयों के कानों पर नौरते रखे। भाइयों ने बहनों को सामर्थ्य अनुसार उपहार भेंट किए। महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने सभी देशवासियों के परिवारों हेतु सुख-शांति की कामना की विजयादशमी पूजन में अस्त्र-शस्त्र के अलावा पुस्तक, लक्ष्मी, सरस्वती, दीपक आदि का पूजन किया। अलग अलग स्थानों पर प्रसाद का भी वितरण किया गया। व्यापारियों ने अपने बही खाते का पूजन किया इसके बाद बहनों ने भाइयों के कान पर नौरते रखकर उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ