ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना 14 वे दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता सुधीर नंबरदार रायपुर ने की और मंच संचालन अमित बैसोया ने किया।आज धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान हुए कहा कि किसानों को नोएडा प्राधिकरण की 26 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक से काफी आशा और उम्मीद है कि किसानों के हित में कई फैसले लिए जाएंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान होगा अगर 26 तारीख की बोर्ड बैठक में नोएडा प्राधिकरण किसानों के हित में फैसले नहीं लिये और किसानों को छलने का काम करेगा तो भारतीय किसान यूनियन मंच नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होगा।इस अवसर पर सुधीर नंबरदार रायपुर, राजबीर चौहान,सूरज प्रधान, सुरेंद्र प्रधान विक्रम यादव , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान , गजेंद्र बैसोया योगेश भाटी, विमल त्यागी रोहतास चौहान, आशीष चौहान, राहुल पवार, सोनू लोहिया, नकुल चौहान, उदय चौहान, उमंग शर्मा,अमित बैसोया, रिंकू यादव, सुमित चौहान, तेज सिंह चौहान,अंकित चौहान, सूरज ,पिंटू चौहान सहित सैकड़ो किसान शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ