-->

हमुखपुरी में संयुक्त जन अधिकार मोर्चे की हुई महत्वपूर्ण बैठक

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुरादनगर।
मुरादनगर। हमुखपुरी में संयुक्त जन अधिकार मोर्चे की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता मोर्चे के संयोजक देवव्रत धामा और संचालन तेजपाल पोसवाल ने किया।
सभा में मोर्चे के सभी घटक संगठनो श्रमिक उत्थान ट्रस्ट, जन अधिकार मोर्चा, रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, पुरुषार्थ क्रन्तिकारी संगठन आदि के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों नागरिकों ने हिस्सा लिया।
देवव्रत धामा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की सभी अधिकारी हमारी बातों से सहमत होते हुए भी मज़बूत कार्यवाही नहीं कर पा रहे क्योंकि मोदी समूह बहुत मज़बूत है पैसे की अपार ताकत है और ये सरकार भी सरमायदारों के पक्ष में ही खड़ी होती है इसलिए सभी पीड़ितों को इकठ्ठा कर और इस लड़ाई को मज़बूती से लड़ने के लिए इस आंदोलन को तीव्रता देने के लिए सभी साथियों से अनिश्चित कालीन धरने की तैयारी में जुटने का आह्वाहन किया,
साथ ही सभा में उपस्थित नागरिकों को अब तक के संघर्ष के विषय मे जानकारी देते हुए मोदी समूह पर एक भ्रस्ट प्रॉपर्टी डीलर कंपनी की तरह कार्य करने का आरोप लगाया और बताया की मोदी समूह शहर की सरकारी भूमि को अपनी बताकर गलत तरीके से बेचकर धोखाधड़ी कर रही है और दावा किया की जनता अब जागरूक हो चुकी है और सब समझ चुकी है बहुत जल्द मोदी समूह को सारे भ्रस्टाचार उजागर कर उनसे अब तक की हुई लूट की भरपाई कराई जायेगी, साथ ही सभी से कदम से कदम मिलाकर संयुक्त मोर्चे के साथ संघर्ष करने की अपील की।
तेजपाल पोसवाल, कुलदीप सैनी, श्रमिक उत्थान ट्रस्ट मोदीनगर के अध्यक्ष महेश कश्यप, विनोद गौतम ने मोदीपॉन कंपनी की ज़मीन के लिय हुए संघर्ष के विषय में बताया। वैसे ही बाकी कॉलोनीयों का मालिकाना हक़ लेने में भी हम कामयाब होंगे, सभा मे उपस्थित सभासद रजनीश, पूर्व सभासद दिगंबर सिंह, प्रह्लाद शर्मा जी ,नवनीत तोमर ने धरने के मद्दे नज़र की गई तैयारीयों पर प्रकाश डाला।
संयोजक धामा ने मज़बूती से कानूनी लड़ाई लड़ने रहे साथियों का धन्यवाद किया और उनके कार्य को सराहनीय बताया। अदालत में  कैलाशनाथ तिवारी, वि के खन्ना आदि ने उनके द्वारा चल रही कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया के बारे में सभी को विस्तार से बताया, 
पुनीत वर्मा, अभिषेक खन्ना, दिनुखान, अतुल त्यागी, राजेंद्र कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ क्रन्तिकारी संगठन, संतोष पाण्डेय, प्रदीप माहेश्वरी, पूर्व सभासद पत्रकार संदीप भारद्वाज, विपिन त्यागी, गुरूवचन, श्यामबाला, अनिल कुमार सिंघल, नितिन त्यागी, राकेश शर्मा, विनय शर्मा, कुंदनलाल, प्रवीण कुमार, लक्मण सिंह वर्मा, कमलापति, अखिलेश जिंदल, नवाब अली, निर्मल दादा, प्रदीप बोस, सुनील ठाकुर, पंडित रतिराम शर्मा,  शेरबहादुर पाण्डेय, सुरेश बिजलीवाले, बेअन्त सिंह, मंजीत सिंह, पंकज राणा, पत्रकार गोल्डी शर्मा, अरुण वर्मा, समीर चौधरी मास्टर जी, पूर्व सभासद सुशील गुजरान, रवि फर्नीचर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ