-->

मंदिर और आश्रमों को मजबूत करो,तभी राष्ट्र बचेगा! स्वामी चक्रपाणि महाराज

रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली ।                                  
नई दिल्ली अखिल भारत हिंदू महासभा संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ हिंदू महासभा भवन पर कराया जिसमें मुख्य अतिथि फिल्म बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता महाभारत के भीष्म पितामह श्री मुकेश खन्ना जी थे कार्यक्रम की व्यवस्थापक दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय के पांडे ने किया था स्वामी चक्रपाणि जी महाराज और मुकेश खन्ना ने पहले करीबन 2 घंटे अकेले सनातन धर्म पर चर्चा किया, उसके बाद सभी लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रसाद वितरण हुआ ,स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा की आज जिस प्रकार से लोग  राजनीतिक पार्टियों को मजबूत बनाने में लगे हैं मेरा मानना है की इसके बदले आवश्यकता है कि मंदिर और आश्रमों को संतो और पुजारीयो को मजबूत बनाया जाए ,बच्चों के अंदर धार्मिक संस्कार डाले जाए हर हिंदू  मंदिरों पर आरती के समय जरूर उपस्थित हो,हर मंगलवार को हर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ हो हर सोमवार को जलाभिषेक का कार्यक्रम हो धार्मिक आयोजन हो व्रत त्यौहार के बारे में जानकारी स्थानीय मंदिर के पुजारी और संतों से प्राप्त किया जाए, देश के पुजारीयो और संतों का सम्मान और मंदिर आश्रमों का विकास से ही देश मजबूत होगा, स्वामी जी ने आगे कहा कि देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान संतों का और देश के पुजारी कर रहा है लेकिन आज उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है आज जब चुनौती का समय चल रहा है उससे निपटने के लिए हमें अपने धर्म के रास्ते को अपनाना पड़ेगा इस हेतु मंदिर आश्रमों एवं संतों पुजारी को सम्मान एवं मजबूती प्रदान करना होगा तभी देश बचेगा, मुख्य अतिथि मुकेश खन्ना जी ने कहा कि हिंदू महासभा भवन में आकर मुझे बहुत ही प्रसन्नता हुई खुशी हुई निश्चित रूप से इस तरह का आयोजन हर मंदिर में होना चाहिए हमने पहले भी यह घोषणा किया था और स्वामी जी से बात किया था इस विषय में की हर मंदिर में हनुमान चालीसा मंगलवार को होना चाहिए हो सकता है इस बात कही कि हिंदू सिर्फ कहने से नहीं होगा बल्कि हमें हिंदुत्व सनातन धर्म के बारे में जानकारी भी होना बहुत जरूरी है कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय पांडे , प्रदेश उपाध्यक्ष जय गोविंद पांडे , संतोष कुमार,पवन कुमार, जय श्री और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने धर्म की जय हो और जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगाए और स्वामी चक्रपाणि जी महाराज से आशीर्वाद लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ