ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्युत नगर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय विभाग द्वारा पांच दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ स्कॉलास्टिक इंडिया के सहयोग से किया गया I इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रुचि जगाना तथा उनका सर्वांगीण विकास करना था। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने किया I इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने छात्र जीवन में पुस्तकों का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक पुस्तक पढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भले ही आज इंटरनेट आदि की सुविधा क्यों ना हो किंतु पुस्तकों का जीवन में अपना महत्व है और उसे नकारा नहीं जा सकता I पुस्तक विद्यार्थी जीवन में ज्ञान का एक अहम स्रोत है पुस्तक हमारी शब्दावली, एकाग्रता शक्ति को बेहतर बनाने में मदद करती हैं ।पुस्तक छात्रों को सही और गलत के बीच फ़ैसला लेने में मदद करती हैं। पुस्तक पढ़ने से छात्र जीवन में तनाव से मुक्ति मिलती है।
प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने बताया कि इस पांच दिवसीय पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जैसे-- पुस्तक आवरण, कला एवं रंग भरो ,पठन-पाठन आदि I एक अन्य प्रतियोगिता में जिस कक्षा ने पुस्तक मेले से सबसे अधिक पुस्तक खरीदी होगी उस कक्षा को स्कॉलास्टिक इंडिया की ओर से 25 पुस्तक पुरस्कार में जाएगीI पुस्तक मेले के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए जाएंगे Iआज पहले ही दिन सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों में पुस्तक मेले के लिए अपना उत्साह दिखाया I इस पांच दिवसीय पुस्तक मेले के अंतिम दिन स्कूल के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी पुस्तक मेले में आमंत्रित किया जाएगाI पुस्तकालय अध्यक्ष प्रवीण कसाना ने बताया पुस्तक मेले के अंतिम दिन 5 लकी ड्रा निकाले जाएंगे जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को उनकी मनपसंद पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट दी जाएगी Iइस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ, विश्वजीत बेज, प्रवीण कसाना आदि उपस्थित रहेI स्कॉलास्टिक इंडिया की ओर से रोहित नेगी, भरत कुमार ,आयुष ,साहिल इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ