ग्रेटर नोएडा:- प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनको याद किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि डॉ. राम लोहिया का पूरा जीवनी सादगी से परिपूर्ण एवं देश की सेवा में समर्पित रहा। उन्होंने देश में गरीबी अमीरी के बीच बढ़ती खाई को पाटने के लिए अहम योगदान दिया। उनकी समाजवादी विचारधारा ने देश का एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।। लोहिया जी ऐसी समाजवादी व्यवस्था चाहते थे जिसमें सभी की बराबर की हिस्सेदारी रहे। वह कहते थे कि सार्वजनिक धन सहित किसी भी प्रकार की संपत्ति प्रत्येक नागरिक के लिए होनी चाहिए। आज के दौर में उनके विचार और ज्यादा प्रासंगिक है और कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रखर समाजवादी चिंतक थे, जिन्होंने जातिवाद, पूंजीवाद और गरीब जनता के प्रति हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की। सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोहिया जी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य इमानदारी से करना चाहिए। इस मौके परपूर्व लोकसभा प्रभारी डॉ महेन्द्र नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, नरेंद्र नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, एडवोकेट रामशरण नागर, यूनुस प्रधान, कपिल ननका, मोहित यादव, नवीन भाटी, कुलदीप भाटी, सुदेश भाटी, गजेंद्र यादव, अनूप तिवारी, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ