दीपावली से पहले मिलक लच्छी में चला स्वच्छता अभियान।
प्राधिकरण के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर।
ग्रेटर नोएडा टाईम्स। स्मार्ट विलेज मिलक लच्छी में जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान की कमान कर्मवीर नागर प्रमुख ने खुद संभाली। इस मौके पर उपस्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट विभाग, इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस विभाग, सीवर विभाग और हेल्थ विभाग के तमाम कर्मचारी और अधिकारियों को कहां की गांव के विकास में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगभग 3 घंटे गांव की गली गली में घूम कर निरीक्षण किया गया। गांव की सभी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया गया। अधिकारियों ने तमाम समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम वासियों को आश्वस्त किया। हेल्थ विभाग के कर्मचारियों ने भी गांव की सफाई में पूरा दम लगाया। स्ट्रीट लाइट्स में ऑन ऑफ स्विच होने की भी मौके पर शिकायत की गई जिस वजह से स्ट्रीट लाइट दिन रात जलती रहती हैं। प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारियों को भी वह सब कार्य मौके पर दिखाएं जिनको तत्काल करने की बहुत सख्त आवश्यकता है। इस मौके पर गांव के जयनागर , अरविंद ठेकेदार, मास्टर योगराज, सत्येंद्र लल्लू, बालेश्वर नागर, वीरेंद्र नंबरदार के अलावा सैकड़ो की संख्या में गांव की युवा मौके पर उपस्थित रहे। सभी युवाओं ने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त पूर्व प्रधान मास्टर सुखबीर सिंह नागर, कर्मवीर पूर्व प्रधान, छिद्दा मुखिया, सत्तन हवलदार, उम्मेद सिंह, दुलीचंद आदि सैकड़ो बुजुर्ग उपस्थित रहे। इस मौके पर गांव की सेवा में हर समय उपस्थित रहने वाले युवा जय नागर को गांव वासियों ने जगह-जगह शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ