-->

रामलीला के तीसरे दिन ‘‘सीता स्वंयवर व लक्ष्मण परशुराम संवाद’’ ने लोगों का मनमोहा

रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नव श्री  केशव रामलीला कमेटी रोहिणी।
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क, सेक्टर 11 के सामने भगवान गणेश के आहवान के साथ नव श्री केशव रामलीला कमेटी के तीसरे दिन सीता स्वंयवर व लक्ष्मण परशुराम संवाद ने लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर नव श्री केशव रामलीला कमेटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने कहा कि इस रंगमंच के जरिए उनका प्रयास बच्चों के मन में अपनी संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। आज फिल्मी कलाकार के डप्लीकेट रितिक रोशन व अल्लू अर्जुन जैसे ही स्टेज पर आए उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
उन्होंने बताया कि राम मंदिर थीम पर इस बार तीन मंजिला भव्य स्टेज पर लीला का मंचन हो रहा है। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 28वां वर्ष है। उन्होंने बताया की संपूर्ण रामलीला का आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है, उन्होने बताया कि रामलीला के भव्य मंचन में रामायण के सभी पात्रों के संवादों को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
नव श्री केशव रामलीला कमेटी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रुप से रोक रहेगी व पर्यावरण की रक्षा एवं प्रदूषणमुक्त रामलीला मंचन को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी के लिए पटाखों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन यहां विभिन्न क्षेत्र से जुडे गणमान्य व्यक्ति पधारेंगे व रोज देश के सु्रप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देगें, जिसमें हरियाणवी सिंगर एम.डी. राॅक, टीवी अभिनेत्री रागिनी खन्ना, मेधना मलिक व रामायण के राम तथा सांसद अरुण गोविल सहित कई नामी हस्तियां उपस्थित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ