-->

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी हुए बेलगाम अशोक चौहान


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा ।भारतीय किसान यूनियन मंच ने गांव कोंडली, बादौली, गुर्जर ड़ेरी,झट्टा, गुलावली व मोहियापुर, नोएडा में पंचायत कर किसानों से संवाद किया। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को किसानों से भूमि अर्जित करते समय किये गए सभी करार ओर समझोतो को पूरा करना होगा अब किसानों के बच्चे भी शिक्षित ओर जागरूक हो गये हैं अब किसानों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लडने का कार्य भारतीय किसान यूनियन मंच करेगी ओर किसानों को उनका हक दिलाकर ही रहेगी। नोएडा प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र के 81 गांवों के किसानों के प्रमुख करार/मांगे सभी किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 प्रतिशत मुवावजा ओर 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड सभी किसानों को दिया जाये, नोएडा के सभी 81 गांव के किसानों की आबादी को 450 मीटर से एक हजार मीटर करते हुए आबादी का संपूर्ण समाधान करें ,और 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट आवंटित करें, नोएडा प्राधिकरण के गांवों में सुवामित योजना लागू की जाये,गाँवों में नक्शा नीति समाप्त की जाए गांव में यह व्यावहारिक नहीं है,
 भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण बेलगाम हो गये हैं नहीं सुनते हैं सरकार ओर जनता की आवाज ओर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गांवों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अधिकतर गाँवो में जल व सीवर की लाइनों को डले हुए 10-15 वर्ष हो गये लेकिन लाइन चालू नही हुई है ओर जिन गांवों में सीवर लाइन चालू है उनन गांवों में सीवर लाइन ओवरफ्लो हो रहे है गांवों में सड़कों व नालियों की हालत खस्ता है गांवों में विकास कार्य नहीं होने के कारण गाँव सिलम बस्ती बन गये है इसलिए 10 अक्तूबर से नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले धरना प्रदर्शन में सभी ग्रामवासी ओर किसानों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने अपील की इस अवसर पर 
 प्रमोद त्यागी,सुरेन्द्र प्रधान ,गौतम लोहिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, तरूण भाटी,सोनू चपराना, गजेंद्र बैसोया, आशीष चौहान, उमंग शर्मा, रिंकू यादव, विमल त्यागी, फिरे चौहान,सोनू लोहिया, उदय चौहान,सुरजीत खारी, जगबीर भाटी, राजबीर चौहान , चीकू यादव,ऐके बैसोया ,मास्टर बीर सिंह, दानिश सैफी, उमेश चौहान, अमित यादव, रोहतास चौहान, बीर सिंह टाइगर,एडवोकेट जितेन्द्र, रविन्द्र चैची,संकी त्यागी,हरीश खारी, सोनू बैसला, रामवीर शर्मा ,हरिराम चौहान, मनोज चौहान, सुबे चौहान ,जयवीर तंवर ,संजय चौहान, नंदू चौहान, बीरे चौहान आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ