-->

सपाइयों ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा:-  मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने चार दशकों से अधिक समय तक डीआरडीओ और इसरो में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हुए भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास को नए आयाम स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में 'मिसाइल मैन' के रूप में जाना जाता है। उनकी अथक प्रयास से भारत परमाणु शक्ति बना। इस मौके पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर एडवोकेट ने कि डॉ अब्दुल कलाम भारत के महान वैज्ञानिक थे, उन्होंने भारत को महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाने काम किया। उन्होंने कई प्रेरणास्पद पुस्तकों की भी रचना की। डॉ अब्दुल कलाम हम सब लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, कृष्णा चौहान, मेंहदी हसन, युनस प्रधान, अमित रौनी, कपिल ननका, सुदेश भाटी, शशिबाला यादव, अकबर खान, विकास जतन, अनूप तिवारी, कुलदीप भाटी, गजेंद्र यादव, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, अनीता चौहान, खुशी यादव, गौरा जाटव, अनीस अहमद, सोफिया आलम, विपिन कसाना, महेश जाटव, प्रमोद तिवारी, अबरार खान, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ