-->

कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज उठाता है।अनिल कुमार



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।एनटीपीसी दादरी में कर्मचारियों की लम्बे समय से चल रही लम्बित मांगों को समाधान करने के लिए एनटीपीसी दादरी टाउनशिप गेट पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस गेट मीटिंग में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एनटीपीसी के केंद्रीय लीडर माननीय एस०मल्लेशम मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय एवं हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष  अशोक कुमार गेट मीटिंग में उपस्थित रहे। गेट मीटिंग की अध्यक्षता  दिनेश कुमार सिंह अध्यक्ष एनटीपीसी मजदूर संघ तथा गेट मीटिंग का संचालन एनटीपीसी दादरी बीएमएस के पूर्व अध्यक्ष श्री बलराज सिंह ने किया। टाउनशिप गेट पर हुए इस गेट मीटिंग में एनटीपीसी दादरी के लगभग डेढ़ सौ कर्मचारी उपस्थित रहे।एनटीपीसी दादरी टाउनशिप गेट पर आयोजित गेट मीटिंग को उपाध्यक्ष  अमित कुमार,महासचिव  धर्मबीर सिंह,पब्लिक सेक्टर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  अमर कान्त सिंह,बीएमएस हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष अशोक कुमार ,बीएमएस उत्तर प्रदेश के महामंत्री  अनिल कुमार उपाध्याय एवं मुख्य वक्ता बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सेंट्रल लीडर एनटीपीसी ने संबोधित किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए पब्लिक सेक्टर के उपाध्यक्ष अमर कांत सिंह ने बताया कर्मचारियों के हक की लड़ाई एक कंपनी एक फार्मूला नीति से अधिकारियों की तरह कर्मचारियों को पी०आर०पी० दिलवाया। एनटीपीसी कर्मचारियों को श्री मलेशम जी पर पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारियों की कैरियर ग्रोथ की समस्या जैसे ।एस०एल०पी०एस०-1,एस०एल०पी०एस०-2 तथा कर्मचारियों ई-2 ,पीआरएमएस में बराबर राशि एवं अन्य लम्बित जल्वन्त समस्याओं का समाधान भी संघर्ष कर करवायेंगे। हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष एवं एनबीसी सदस्य  अशोक कुमार ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन कर्मचारियों के साथ शोषण कर रही है जो भी नेता कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज उठाता है उसकी आवाज को प्रबंधन कुचलने का प्रयास करती है लेकिन हम लोग भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता हैं हम प्रबंधन की गीदड़भभकी और दमनकारी नीतियों से बिल्कुल नहीं डरने वाले है।हम कर्मचारियों की समस्याओं के लिए एनबीसी कमेटी में एवं सड़क तक संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एनबीसी के केंद्रीय लीडर मुख्य वक्ता  मलेशम ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन कांग्रेस की ट्रेड यूनियन इंटक एवं वामपंथी ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ साठगाँठ कर  पिछले कई वर्षों से कर्मचारियों को लाखों रुपए का नुकसान पहुँचा रहा था। जब अन्य पब्लिक सेक्टर में पीआरपी दिया जा रहा है तो एनटीपीसी में क्यों नहीं। इस तरह उन्होंने एन०बी०सी०कमेटी में जबरदस्त विरोध किया एवं बोनस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।नहीं किया तथा सभी एनटीपीसी के कर्मचारियों से पीआरपी के समर्थन में हस्ताक्षर कर कॉरपोरेट प्रबंधन को पत्र भेजने की अपील किया।एनटीपीसी प्रबंधन की इस करतूत ऊर्जा मंत्री भारत सरकार को अबगत कराया। इस प्रकार एनटीपीसी में प्रबंधन को कर्मचारियों के लिए पीआरपी लागू करना पड़ा। जिससे प्रत्येक एनटीपीसी कर्मचारी को लगभग तीन गुना अधिक पैसे पीआरपी मिलने शुरू हो गया। गेट मीटिंग में  मलेशम  ने आश्वासन दिया कि एनटीपीसी में करियर ग्रोथ एसएलपीएस 1 एसएलपीएस-2, कर्मचारियों को ई-2 ,पीआरएम एस में समान राशि दिलवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ