-->

दहेज एक अभिशाप निवारण समिति पंजि॰ के तत्वावधान में चतुर्थ आदर्श विवाह सम्मान समारोह ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।आज दहेज एक अभिशाप निवारण समिति पंजि॰ के तत्वावधान में चतुर्थ आदर्श विवाह सम्मान समारोह वार्षिकोत्सव के रूप में कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 39 नोएडा में आयोजित किया गया।वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि डाक्टर सत्य प्रकाश खटाना, एडिशनल सेक्रेटरी ,संसदीय कार्य मंत्रालय की अध्यक्षता में किया गया। आयोजन का संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी समिति के संस्थापक सदस्य के द्वारा किया गया ।समिति के राष्ट्रीय महासचिव व संयोजक  महेन्द्र सिंह राठी  ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि दहेज न लेने और न देने वाले परिवारों को सम्मानित किया जाता है ताकि समाज के सम्मुख आदर्श सम्मानित जीवन जीने का उदाहरण प्रस्तुत हो सके । इसके साथ-साथ ऐसे  युवाजन एवं परिवार जो विवाह को संस्कार मानते हो, कर्ज और दिखावे से दूर रहना चाहते हो और सादगी एवं सुरुचि पूर्ण विवाह संबंध बनाते है उन परिवारों को भी सम्मानित किया गया। समिति के प्रमुख स्तंभ  वीरसिँह डेढ़ा, सत्यवीर सिंह डेढ़ा,सुखपाल अम्बावता , एडवोकेट सीमा चौधरी एवं आशा बैसोया ने सभी सदस्यों को गुलाब की कली एवम् समिति के मोमेंटो द्वारा स्वागत किया।SANJOG..No Dowry Matrimony के अंतर्गत विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का बायोडाटा भी स्वीकार किया गया जिससे संकल्पित परिवारों में बिना दहेज आदर्श विवाह संपन्न हो सके। विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह अवाना जी पूर्व दिल्ली पुलिस डीसीपी सीमिती के द्वारा की जा रही पहल को सराहनीय योगदान बताया। समिति द्वारा सम्मानित आदर्श परिवारों की संख्या हर वर्ष लगातार बढ़ती जा रही है।आज एनसीआर में आज 30 परिवारों को सम्मानित करके अच्छी शुरुआत की है।भागमल मास्टर भनौता जी ने कहा कि हम सब मिलकर समाज मै दहेज जैसी व्याप्त कुरीतियो को समाप्त कर सकते हैं ।दिवाकर विधूडी गुर्जर आर्ट कल्चर के चेयरमैन ने कहा दिसम्बर वार्षिकोत्सव में दहेज एक अभिशाप निवारण समिति की तरफ़ से समाज के लाखों लोगों के सम्मुख इन सभी आदर्श परिवारों को सम्मानित किया जायेगा । यशवीर भाटी, राजेश डेढ़ा,मैनेजर अभय सिंह तौगड, सुरेंद्र प्रधान किसान नेता,तनिष्क चंदीला ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती निर्मल डेढा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से आयोजन का समापन किया गया। दिल्ली एनसीआर में इस प्रकार का आयोजन एक सुखद पहल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ