-->

दांपत्य जीवन की प्रेम का त्योहार "करवा चौथ" को "समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू कल्चरल टीम" ने बनाया यादगार

महेश चन्द्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 20 दिसंबर 2024 - SGA कल्चरल टीम द्वारा आयोजित करवा चौथ समारोह ने समाज में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। इस पवित्र त्योहार को संगीत, नृत्य और खेलों के साथ मनाया गया, जिससे दांपत्य जीवन की प्रेम की भावना को और मजबूत किया गया।
सेल्फी प्वाइंट पर कपल्स की रोमांटिक तस्वीरें, स्लो म्यूजिक पर ट्रेडिशनल कपल डांस, कपल्स के लिए रैंप वॉक एवम् विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । दिन भर के व्रत के बाद ब्रती महिलाओं ने चांद का दीदार किया। इस अवसर पर, SGA कल्चरल टीम की प्रतिनिधि प्रियंका श्रीवास्तव जी ने कहा, "हमें करवा चौथ जैसे पवित्र त्योहार को यादगार बनाने का अवसर देने के लिए सभी निवासियों का आभार व्यक्त करती हूं। हमारा उद्देश्य समाज को एक साथ लाना और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।" SGA कल्चरल टीम की मुख्य सदस्य सुदेशना चक्रवर्ती जी ने बताया, "हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे जो समाज को एकजुट करते हैं और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देते हैं।" इस पूरे आयोजन में SGA कल्चरल टीम के मुख्य सदस्य पूजा झा, साक्षी सिंह, शिप्रा गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव जी, सुदेशना चक्रवर्ती,  मानवी त्यागी,  रत्ना आर्या एवम् अन्य उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ