-->

कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टिगत जनहित में उप जिला अधिकारी के साथ मीटिंग ।


डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम संवाददाता मुजफ्फरनगर 

मुजफ्फरनगर।तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर  में दोपहर 12:30 बजे तहसील बुढाना के सभागार परिसर में एक बैठक आहूत की गई । जिसमें पूर्ति निरीक्षक तहसील बुढाना एवं क्षेत्र अंतर्गत डीजल पेट्रोल पंप स्वामियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उप जिलाअधिकारी महोदय के निर्देश अनुसार बैठक प्रारंभ की गई ।उप जिला अधिकारी महोदय ने निम्न बिंदुओं को निर्देशित किया गया । पेट्रोल डीजल बोतल कैन अथवा बर्तन में नहीं दिया जाएगा । पेट्रोल डीजल में किसी प्रकार की अपमिश्रण की शिकायत ना मिले । अनादिकृत भंडारण स्टॉक वेरिएशन ना हो । 'स्टॉक में बिक्री रिकॉर्ड अपडेट होना चाहिए ।मुफ्त पेयजल हवा सुविधा स्वच्छ प्रशाधन अग्नि समन यंत्र  तथा प्राथमिक उपचार किट का रखरखाव सुनिश्चित करेंगे ।तददिनांक के मूल्य की सूचना सहज दृश्य स्थान पर डिस्पैसिंग यूनिट को दर्ज रखेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ