मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा।सूर्यक्रांति फाउंडेशन उत्तर प्रदेश टीम हाथरस के बैनर तले 5 अक्टूबर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आईसीटी आधारित वीडियो व पोस्टर मेकिंग की ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और उनको ऑनलाइन सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ऑनलाइन संगोष्ठी हुई जिसमें डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा संस्थापक,रेखा दीक्षित सह -संस्थापक व श्री अशोक कुमार जी SRG गौतम बुद्ध नगर द्वारा बताया गया की प्रतियोगिताओं से काबिलियत बाहर आती है। और भविष्य में प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक व अन्य प्रतिभागी रजत कुमार फिरोजाबाद, स्वीटी मथुरिया इटावा, कंचन इटावा,वैभव कान्त श्रीवास्तव आजमगढ़, धर्मेंद्र कुमार त्यागी हाथरस,बेहरूलाल ओसरा सुसनेर,रामजी इटावा, विकास कौशांबी, फलक बानो हमीरपुर,विवेक आगरा आदि प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया मार्गदर्शक श्री देवराज सिंह सर प्रवक्ता डायट हाथरस जिला आईसीटी प्रभारी द्वारा बताया गया की शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग बहुत ही आवश्यक है और आईसीटी टूल्स के माध्यम से शिक्षा सरल सुगम बन जाती है। जिला समन्वयक इंजी.रणजीत सिंह ने बताया है कि सूर्यक्रांति फाउंडेशन ग्रुप का उद्देश्य है प्रतिभा को निखारना है। तकनीकी सहयोग स्वीटी मथुरिया प्रधानाध्यापक का रहा।
0 टिप्पणियाँ