-->

क्षेत्रीय संसद व विधायक को किसानों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होने का दिया निमंत्रण अशोक चौहान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज  भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में नोएडा विधायक पंकज सिंह, गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा को 10 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले किसानों के धरना प्रदर्शन मैं शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया । भारतीय किसान यूनियन मंच  के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले नोएडा विधायक पंकज सिंह को निमंत्रण पत्र देने के लिए पहुंचे लेकिन विधायक  अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थे विधायक  का निमंत्रण पत्र उनके का भूपेंद्र  को दिया।उसके बाद प्रतिनिधि मंडल गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा  को निमंत्रण पत्र देने के लिए कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 27 नोएडा पहुंचे जहां पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी को 10 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण पर किसानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया और वर्तमान नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली से अवगत कराया गया और सांसद जी को बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।संसद  को नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का और उच्च सदन में  किसानों की समस्याओं को रख कर समाधान कराने का आग्रह किया। आज गांव सर्फाबाद में महेंद्र यादव के आवास पर भारतीय किसान यूनियन मंच ने पंचायत का आयोजन करके किसानों से संवाद किया और किसानों को नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे शोषण की नीतियों से अवगत कराया और आह्वान किया कि सभी किसान 10 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण पर भारी संख्या में पहुंचकर अपने हक हक्कू की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़े और इस बार किसान बिना अपना हक लिए खाली हाथ वापस नोएडा प्राधिकरण से नहीं लौटेंगे,इस अवसर पर महेंद्र यादव, अशोक चौहान योगेश भाटी, रिंकू यादव विमल त्यागी, अमित यादव,ऐके बैसोया, राजवीर चौहान राहुल पवार अमित बैसोया सोनू चपराना तरुण भाटी गजेंद्र बसोया गांव सर्फाबाद के सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ