-->

यमुना प्राधिकरण के मेडिकल डिवाइस पार्क में तेज़ी से चल रहा निर्माण कार्य – संयुक्त सचिव आर.पी. सिंह ने किया स्थलीय निरीक्षण

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा, 09 अक्टूबर 2024: भारत सरकार के फार्मा विभाग के संयुक्त सचिव, श्री आर.पी. सिंह ने आज यमुना प्राधिकरण के सैक्टर-28 में निर्माणाधीन मेडिकल डिवाइस पार्क (MDP) में Common Scientific Facility (CSF) के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। यह परियोजना भारत सरकार के सहयोग से विकसित की जा रही है, और इसका उद्देश्य मेडिकल डिवाइस निर्माण के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं की स्थापना करना है।

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह और उनकी टीम ने संयुक्त सचिव महोदय को विभिन्न निर्माणाधीन बिल्डिंगों का दौरा करवाया। सबसे पहले CSF बिल्डिंग 8 और 9 का निरीक्षण किया गया, जहां क्रमशः Administrative Office Block + Incubation Centre और Centre of Excellence, Skill Development and Incubation Centre का निर्माण हो रहा है। इन दोनों बिल्डिंगों का स्ट्रक्चर कार्य पूरा हो चुका है, और फिनिशिंग का कार्य तेजी से जारी है।

इसके बाद, CSF-1 (G) और CSF-3 में Internet of Medical Technology-AIML & Computing के अंतर्गत आरसीसी स्ट्रक्चर का कार्य पूरा हो चुका है और फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। CSF-4 (G) में Electronic Assembly, और CSF-5 (G+1) में Common Tooling Room, 3D Design, Rapid Prototyping & Tooling Lab में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। बिल्डिंग 7 और 10 में भी उल्लेखनीय प्रगति देखी गई, जहां केंद्रीय गोदाम और कॉमन ऑफिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है।

इस निरीक्षण के दौरान, श्रीमती श्रुति (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी), श्री कपिल सिंह (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी), और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। श्री आर.पी. सिंह ने यमुना प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

यह परियोजना भारत में मेडिकल डिवाइस उद्योग के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ